लोहरदगा,: झारखंड के लोहरदगा जिले के सुदूरवर्ती अति उग्रवाद प्रभावित पेशरार थाना क्षेत्र के बुलबुल जंगल और लोहरदगा-लातेहार जिले के सीमावर्ती जमुनिया पानी और नारायणपुर जंगल में एक बार फिर बुधवार को सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ की घटना हुई है। मुठभेड़ की यह घटना बुधवार दोपहर लगभग दो बजे की बताई जा रही है। इस मुठभेड़ के बाद दोबारा माओवादी से मुठभेड़ की घटना हुई। इसमें पांच लाख का इनामी बालक गंझू मारा गया है।
लातेहार का रहने वाला था सब जोनल कमांडर गंझू
बुधवार की शाम सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ में मारा गया माओवादी भाकपा माओवादी संगठन का हार्डकोर सदस्य बताया जा रहा है। उसका नाम बालक गंझू है। वह संगठन में सब जोनल कमांडर था। सरकार की ओर से उस पर पांच लाख रुपये का इनाम रखा गया था। पुलिस ने उसके पास से एक हथियार और कई अन्य सामान बरामद किया है। बताया जा रहा कि बालक गंझू लातेहार जिले के दुधामाटी गांव निवासी स्वर्गीय मंगरा बालक गंझू उर्फ स्वर्गीय बलराम गंजू का पुत्र था।