Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

Jk : मजहब के नाम पर बांटने-लड़ाने वाले दलों की आइएसआइएस से तुलना गलत नहीं: महबूबा मुफ्ती


जम्मू, : पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की अध्यक्षा और पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने शनिवार को भाजपा पर हिंदुत्व और हिंदू धर्म को हाइजैक करने का आराेप लगाते हुए कहा कि मजहब के नाम पर लोगों को लड़ाने वाले, उनका कत्ल करने वाले संगठनाें की तुलना आइएसआइएस जैसे किसी भी संगठन से कर सकते हैं।

आज यहां पीडीपी कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में महबूबा मुफ्ती ने सलमान खुुर्शीद द्वारा आरएसएस की तुलना आइएसआइएस जैसे आतंकी संगठनों से किए जाने पर कहा कि जो संगठन मजहब के नाम पर लोगों को लड़ाते हैं, जो मजहब के नाम पर मॉब लिंचिंग करते हैं, उसे सही ठहराते हैं, जो मजहब के नाम पर कत्ल करते हैं, उन्हें आप आइएसआइएस तो क्या ऐसे किसी अन्य संगठन के साथ भी खड़ा कर सकते हैं। सांप्रदायिक दलों को एक ही कतार में रखा जा सकता है।

उन्होंने भाजपा और आरएसएस पर हिंदुत्व और हिंदु धर्म को हाईजैक करने का आरोप लगाते हुए कहा कि यह पूरे मुल्क में लोगों को मजहब के नाम पर लड़ाना चाहते हैं। उन्होंने अपनी पार्टी के नाम पर हिंदू धर्म और हिंदुत्व को हाईजैक कर लिया है। वह यह सोचते हैं कि हिंदुत्व और हिंदु धर्म सिर्फ भाजपा और आरएसएस है, लेकिन यह सही नहीं है।