Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

J&K: बारामूला से उमर अब्दुल्ला ने स्वीकार की हार निर्दलीय उम्मीदवार इंजीनियर राशिद को दी बधाई


Jammu Kashmir Lok sabha Chunav Result Live जम्मू-कश्मीर में इस बार के लोकसभा चुनाव का परिणाम काफी दिलचस्प रहने वाला है। जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में मतदाताओं ने इस बार जमकर वोटिंग की है। जम्मू-कश्मीर की पांच सीटों और एक लद्दाख सीट पर छह चरणों में मतदान हुए। जहां लद्दाख में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर (Lok sabha election 2024 Winner List) बनी हुई है। वहीं, कश्मीर की तीन सीटों पर कांग्रेस ने चुनाव नहीं लड़ा है। यहां पर एनसी और पीडीपी के बीच घमासान देखने को मिलेगा। आज लोकसभा चुनाव के परिणाम घोषित होने के बाद स्थिति साफ हो जाएगी।

 

4 Jun 20242:04:41 PM

Jammu and Kashmir Lok Sabha Chunav Result Live: महबूबा मुफ्ती बोली- हार जीत खेल का हिस्सा

अनंतनाग राजौरी सीट पर पीडीपी प्रत्याशी महबूबा मुफ्ती ने कहा कि जनता के फैसले का सम्मान करते हुए मैं अपने पीडीपी कार्यकर्ताओं और नेताओं को उनकी कड़ी मेहनत और तमाम मुश्किलों के बावजूद समर्थन के लिए धन्यवाद देती हूं। मेरे लिए वोट करने वाले लोगों के प्रति मेरी हार्दिक कृतज्ञता। हार-जीत खेल का हिस्सा है और यह हमें हमारे रास्ते से नहीं हटा सकता।

4 Jun 20241:52:45 PM

बारामूला से इंजीनियर रशीद ने जीता चुनाव

बारामूला से उमर अब्दुल्ला ने हार स्वीकार की और निर्दलीय इंजीनियर रशीद को बधाई दी है। उमर अब्दुल्ला ने अपनी हार स्वीकार की है।

4 Jun 20241:37:14 PM

जम्मू सीट से भाजपा उम्मीदवार जुगल किशोर शर्मा आगे

जम्मू रियासी लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार जुगल किशोर शर्मा की कांग्रेस उम्मीदवार रमण भल्ला पर 118008 वोटों की बढ़त। दोपहर एक बजे तक हुई वोटो की गिनती में जुगल किशोर शर्मा को मिले 588183 वोट। कांग्रेस की उम्मीदवार रमण भल्ला को मिले 470175 वोट

4 Jun 20241:00:11 PM

JK Lok Sabha Election Result Live: बारामूला में इंजीनियर राशिद शेख आगे

बारामूला में निर्दलीय प्रत्याशी इंजीनियर अब्दुल राशिद शेख 93998 वोटों से आगे चल रहे हैं। जहां अब्दुल्ल राशिद शेख को 203937 वोट मिले हैं, जबकि उमर अब्दुल्ला को 109939 वोट मिले हैं।

4 Jun 202412:54:29 PM

Anantnag Rajouri Lok Sabha Chunav Result: महबूबा मुफ्ती 192525 वोटों से पीछे

अनंतनाग राजौरी सीट पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के मियां अल्ताफ अहमद 363083 वोटों के साथ आगे चल रहे हैं। वहीं, पीडीपी की महबूबा मुफ्ती को 170558 वोट मिले हैं। अभी मियां अल्ताफ अहमद 192525 वोटों के मार्जिन से आगे चल रहे हैं।

4 Jun 202412:31:45 PM

Jammu Kashmir Lok Sabha Election Result Live: जम्मू सीट पर जुगल किशोर आगे

जम्मू लोकसभा सीट बीजेपी के जुगल किशोर को अब तक 480754 वोट मिले है। वहीं, कांग्रेस के रमन भल्ला को 394170 वोट मिले हैं। जुगल किशोर 86584 वोटों के मार्जिन से आगे चल रहे हैं।

4 Jun 202412:31:40 PM

Jammu Kashmir Lok Sabha Election Result Live: जम्मू सीट पर जुगल किशोर आगे

जम्मू लोकसभा सीट बीजेपी के जुगल किशोर को अब तक 480754 वोट मिले है। वहीं, कांग्रेस के रमन भल्ला को 394170 वोट मिले हैं। जुगल किशोर 86584 वोटों के मार्जिन से आगे चल रहे हैं।

4 Jun 202412:31:34 PM

उधमपुर से भाजपा 40 वोटों से आगे

चौथे राउंड में उधमपुर संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस के उम्मीदवार भाजपा से 40000 वोटों से पीछे हैं

4 Jun 202412:30:26 PM

लद्दाख में निर्दलीय उम्मीदवार सबसे आगे

लद्दाख में निर्दलीय उम्मीदवार हाजी मोहम्मद हनीफा 16933 वोटों से आगे हैं। हनीफा को अब तक मिले 34137 वोट हैं। वहीं कांग्रेस के सेरिंग नामग्याल 17204 वोटो के साथ दूसरे नंबर पर हैं। भाजपा के ताशी गयालसन 15050 वोटो के साथ तीसरे नंबर पर है।

4 Jun 202412:28:05 PM

JK Lok Sabha Election Result Live: ऊधमपुर सीट पर बीजेपी आगे

ऊधमपुर सीट पर बीजेपी के प्रत्याशी डॉ. जितेंद्र सिंह 54464 वोटों से आगे चल रहे हैं। वहीं, कांग्रेस के चौ. लाल सिंह को अब तक 197489 वोट मिलें हैं।

4 Jun 202412:11:00 PM

JK Lok Sabha Chunav Result Live: श्रीनगर में नेशनल कॉन्फ्रेंस आगे

जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर लोकसभा सीट पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के अगा सैयद 98530 वोटों से बढ़त बनाए हुए हैं। वहीं, पीडीपी के वाहिद उर रहमान को अब तक 71770 वोट मिले हैं।

4 Jun 202412:05:09 PM

जम्मू-उधमपुर सीट पर भाजपा आगे

 श्रीनगर सीट से आगा सैयद रुहुल्ला मेहदी 87699 वोटों से आगे हैं। वहीं अनंतनाग राजौरी सीट से मियां अल्ताफ अहमद आगे चल रहे हैं। जम्मू और उधमपुर सीटों पर भाजपा आगे चल रही है।

4 Jun 202411:55:44 AM

अंतिम परिणाम हमारे पक्ष में होंगे: उमर अब्दुल्ला

नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने कहा कि उन्हें बारामुल्ला लोकसभा सीट जीतने की उम्मीद है, हालांकि शुरुआती रुझानों में वह निर्दलीय उम्मीदवार शेख अब्दुल राशिद से 25,000 वोटों से पीछे चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि अभी कई उतार-चढ़ाव होंगे, लेकिन अंतिम परिणाम हमारे पक्ष में होंगे।

4 Jun 202411:49:35 AM

Baramulla Lok Sabha Election Live: बारामूला में उमर अब्दुल्ला 61 हजार से ज्यादा वोट से पीछे

बारामूला सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी अब्दुल राशिद शेख 61619 वोटों से बढ़त बनाए हुए हैं। उमर अब्दुल्ला दूसरे नंबर पर 78454 वोटों पर हैं।

4 Jun 202411:03:19 AM

Jammu Kashmir Lok Sabha Election Result Live जम्मू में बीजेपी के जुगल किशोर आगे

जम्मू रियाशी सीट पर बीजेपी के जुगल किशोर बढ़त बनाए हुए हैं। वो कांग्रेस के रमन भल्ला से 52394 वोटों से आगे चल रहे हैं।

4 Jun 202411:00:58 AM

लद्दाख में बीजेपी को नुकसान, निर्दलीय उम्मीदवार हाजी मोहम्मद हनीफा आगे

केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में निर्दलीय उम्मीदवार हाजी मोहम्मद हनीफा 13876 वोटों की बढ़त बनाए हुए हैं। कांग्रेस के सेरिंग नामग्याल 5938 वोटो के साथ दूसरे नंबर पर, जबकि भाजपा के ताशी गयालसन 5373 वोटो के साथ तीसरे नंबर पर हैं।

4 Jun 20249:59:23 AM

Jammu Kashmir Result Live: जम्मू-कश्मीर में दो सीटों पर बीजेपी और दो पर एनसी आगे

जम्मू-कश्मीर में जम्मू कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस दो सीटों पर आगे चल रही है। श्रीनगर में अगा सैयद रुहुल्ला मेहंदी और अनंतनाग राजौरी सीट पर मियां अल्ताफ अहमद आगे चल रहे हैं। वहीं, बीजेपी दो सीटों पर आगे चल रही है। ऊधमपुर सीट पर डॉ. जितेंद्र सिंह और जम्मू से जुगल किशोर आगे चल रहे हैं। जबकि बारामूला से अब्दुल राशिद शेख आगे चल रहा है।

4 Jun 20249:06:47 AM

Anantnag loksabha Result Live: अनंतनाग राजौरी सीट पर एनसी के मियां अल्ताफ अहमद आगे

अनंतनाग राजौरी सीट की बात करें तो इस सीट पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के मियां अल्ताफ अहमद रुझानों में आगे चल रहे हैं। वहीं, महबूबा मुफ्ती पीछे चल रही है।

4 Jun 20248:30:44 AM

Jammu Kashmir Lok Sabha Result Live: बीजेपी की जीत तय- जम्मू से बीजेपी उम्मीदवार जुगल किशोर

Jammu Kashmir Lok Sabha Result Live: बीजेपी की जीत तय- जम्मू से बीजेपी उम्मीदवार जुगल किशोर

जम्मू रियासी लोक सभा सीट से भाजपा के उम्मीदवार व सांसद जुगल किशोर शर्मा काउंटिंग सेंटर पहुंचे। जुगल किशोर शर्मा ने कहा कि जम्मू से भाजपा की जीत तय है।

4 Jun 20248:29:55 AM

अनंतनाग सीट पर रुझानों में बड़ा उलटफेर, महबूबा मुफ्ती चल रहीं पीछे

अनंतनाग सीट पर महबूबा मुफ्ती पीछे चल रही हैं।

4 Jun 20248:26:18 AM

जनादेश को करूंगा स्वीकार- अपनी पार्टी के प्रत्याशी जफर इकबाल

अनंतनाग-राजौरी से जम्मू-कश्मीर अपनी पार्टी के उम्मीदवार जफर इकबाल मन्हास ने कहा कि मतगणना अब शुरू होगी…मेरे हिसाब से 25 मई को सब कुछ खत्म हो गया था, जब लोग वोट डालने गए थे। जो होना है वह आज होगा…चुनाव के दौरान मैं तनाव में था, लेकिन अब मैंने सब कुछ लोगों पर छोड़ दिया है और मैं उनके जनादेश को स्वीकार करूंगा…

4 Jun 20247:47:05 AM

Jammu kashmir Lok Sabha Chunav 2024 Live: जम्मू-कश्मीर में कहां-कहां होगी मतगणना

जम्मू कश्मीर में मतगणना के लिए नौ केंद्र बनाए गए हैं। श्रीनगर क्षेत्र के वोटों की गिनती डल झील किनारे स्थित शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर और उसी परिसर में स्थित सेंतूर होटल में होगी। श्रीनगर सीट पर 24 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं। बारामूला सीट पर भाग्य आजमा रहे 22 उम्मीदवारों के लिए पड़े वोटों की गिनती डिग्री कालेज बारामूला में होगी। अनंतनाग-राजौरी सीट पर भाग्य आजमा रहे 20 उम्मीदवारों के वोटों की गिनती दो स्थानों पर होगी।

अनंतनाग-कुलगाम-शोपियां के 11 विधानसभा क्षेत्रों के वोटों की गिनती अनंतनाग डिग्री कालेज में होगी। राजौरी-पुंछ के सात विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के वोटों की गिनती पोस्ट ग्रेजुएट कालेज राजौरी में होगी। जम्मू सीट के वोटों की गिनती मौलाना आजाद मेमोरियल कालेज और पालीटेक्निक कालेज जम्मू में होगी। जम्मू संसदीय क्षेत्र में 22 उम्मीदवार मैदान में हैं। उधमपुर कठुआ क्षेत्र में चुनाव लड़ रहे 12 उम्मीदवारों के लिए वोटों की गिनती डिग्री कालेज कठुआ में होगी। विस्थापित मतदाताओं के वोटों की गिनती महिला कालेज गांधी नगर जम्मू के अलावा नई दिल्ली में स्थापित मतगणना केंद्र में होगी।

4 Jun 20247:28:34 AM

Jammu Kashmir Lok Sabha Election Live: चर्चित तीन सीटों पर टिकीं सबकी निगाहें

जम्मू-कश्मीर में तीन संसदीय सीटों ऊधमपुर-कठुआ, बारामूला और अनंतनाग-राजौरी पर ही सभी की नजरें टिकी हुई हैं। तीनों सीटों का चुनाव परिणाम पूरे प्रदेश की राजनीति को प्रभावित करेगा। ऊधमपुर सीट पर भाग्य आजमा रहे डॉ. जितेंद्र सिंह और कांग्रेस के चौ. लाल सिंह के बीच सीधी टक्कर रही है। चौ. लाल सिंह भी दो बार इसी क्षेत्र से सांसद रह चुके हैं। वर्ष 2014 में जब डॉ. जितेंद्र पहली बार इस सीट से जीते थे तो उस समय लाल सिंह कांग्रेस में थे, लेकिन उन्हें टिकट नहीं मिला था।

4 Jun 20247:25:21 AM

Jammu Kashmir Lok Sabha Result 2024 Live: जम्मू-कश्मीर में इस बार हुई रिकॉर्ड तोड़ वोटिंग

जम्मू-कश्मीर में साल 1996 के बाद इस बार प्रदेश में रिकार्ड 58.46 प्रतिशत मतदान हुआ है। श्रीनगर सीट पर 38.49, बारामूला में 59.10, अनंतनाग राजौरी सीट पर 55.40 प्रतिशत, जम्मू और ऊधमपुर-कठुआ में क्रमश: 72.22 और 68.23 प्रतिशत मतदान हुआ। बारामूला में 17.30 लाख में से 10.22 लाख, अनंतनाग-राजौरी सीट पर 18.30 लाख में से 10.13 लाख मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया है। ऊधमपुर संसदीय सीट पर 16.23 लाख मे से 11.08 लाख मतदाओं ने मतदान किया।

4 Jun 20247:18:50 AM

Jammu Kashmir Lok Sabha Result Live: जम्मू-कश्मीर में इनके बीच दिखेगी टक्कर

डॉ. जितेंद्र सिंह ऊधमपुर-डोडा से, नेशनल कान्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला बारामूला से, पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती अनंतनाग-राजौरी संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं। डा. जितेंद्र सिंह को कांग्रेस प्रत्याशी चौ. लाल सिंह से कड़ा मुकाबला करना पड़ा है। बारामूला और अनंतनाग में त्रिकोणीय संघर्ष देखने को मिला है। उमर की पीपुल्स कान्फ्रेंस के चेयरमैन सज्जाद गनी लोन, निर्दलीय इंजीनियर रशीद से कड़ी टक्कर मिल रही है। अनंतनाग-राजौरी सीट पर नेकां उम्मीदवार मियां अल्ताफ अहमद लारवी और जम्मू कश्मीर अपनी पार्टी के उम्मीदवार जफर इकबाल में त्रिकोणीय मुकाबला है। जफर इकबाल को भाजपा का समर्थन है।

4 Jun 20247:16:58 AM

Jammu Kashmir Result Live: जम्मू-कश्मीर में 100 उम्मीदवारों का तय होगा भाग्य

जम्मू-कश्मीर में मंगलवार को पांच संसदीय क्षेत्रों की मतगणना में 100 उम्मीदवारों का चुनावी भाग्य तय होगा। इनमें विशेषकर प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री डा. जितेंद्र सिंह सहित दो पूर्व मुख्यमंत्रियों उमर अब्दुल्ला और महबूबा का राजनीतिक भविष्य दांव पर लगा है। प्रदेश में मतगणना के लिए नौ केंद्र बनाए गए हैं। एक केंद्र नई दिल्ली में है जहां विस्थापित कश्मीरी मतदाताओं के वोटों की गिनती होगी।

4 Jun 20247:11:31 AM

Ladakh Lok Sabha Chunav Result Live: लद्दाख में दिखेगा त्रिकोणीय मुकाबला

त्रिकोणीय मुकाबले में लेह जिले से भाजपा के ताशी ग्यालसन, कांग्रेस के सेरिंग नामग्याल के साथ कारगिल से इकलौते संयुक्त निर्दलीय उम्मीदवार हाजी हनीफा जान चुनाव मैदान में हैं। कारगिल जिले से क्षेत्र के राजनीतिक, सामाजिक व धार्मिक संगठनों ने मिलकर अपना निर्दलीय उम्मीदवार ही मैदान में उतारा है। तीन उम्मीदवारों के बीच कड़ी टक्कर है। लद्दाख के केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद हुए पहले लोकसभा चुनाव में करीब 72 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ था।

4 Jun 20246:58:12 AM

Lok Sabha Result Ladakh Result Live: मतगणना पर प्रशासन की रहेगी पैनी नजर

लद्दाख में मतगणना को लेकर लोगों में उत्साह के चलते प्रशासन ने लेह व कारगिल में परिणाम के बारे में लोगों को जानकारी देने के लिए स्क्रीनें लगाई हैं। सूचना विभाग के कार्यालयों से भी चुनाव के परिणाम की घोषणा होगी। मतगणना केंद्रों के बाहर सुरक्षा के कड़े प्रबंध रहेंगे। ऐसे में चुनाव आयोग द्वारा जारी पहचान पत्र रखने वालों को ही मतगणना केंद्रों के अंदर जाने दिया जाएगा। लद्दाख के लेह व कारगिल में वोटों की गिनती की प्रक्रिया पर कैमरे की पैनी नजर रहेगी।

4 Jun 20246:56:29 AM

Ladakh Lok Sabha Result Live: लद्दाख में दोपहर तक परिणाम आने की संभावना

लद्दाख के लेह व कारगिल जिलों में मंगलवार को कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना होगी। क्षेत्रफल के हिसाब से सबसे बड़ी लोकसभा सीट पर मतदाताओं की संख्या देश में सबसे कम है। लद्दाख की इकलौती लोकसभा सीट के लिए 1.32 लाख वोटों की गिनती की जानी है। ऐसे में खासे आसार हैं कि दोपहर तक मतगणना का परिणाम आ सकता है।

4 Jun 20246:51:20 AM

Udhampur Lok Sabha Result Live: 12 उम्मीदवारों के हार-जीत के दावों पर आज लग जाएगा विराम

ऊधमपुर संसदीय क्षेत्र में हुए लोकसभा चुनाव में 11 लाख मतदाताओं द्वारा ईवीएम में बंद किए गए फैसले का आज खुलासा हो जाएगा। केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह, पूर्व सांसद व कांग्रेस प्रत्याशी चौधरी लाल सिंह सहित 10 अन्य उम्मीदवारों के अगले पांच साल के राजनीतिक भविष्य का फैसला होगा। हालांकि, इस बार भी पूर्व के चुनाव की तरह मुख्य मुकाबला कांग्रेस व भाजपा के बीच ही लगभग तय है।

4 Jun 20246:33:21 AM

Jammu Kashmir Lok Sabha Election Result 2024: ऊधमपुर सीट पर बीजेपी-कांग्रेस की टक्कर

लोकसभा चुनाव 2024 की ऊधमपुर सीट को लेकर अगर बात करें तो इस बीजेपी ने डॉ. जितेंद्र सिंह मैदान में हैं, वो ऊधमपुर लोकसभा सीट से साल 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में शानदार जीत दर्ज कर चुके हैं। वहीं, कांग्रेस के चौधरी लाल सिंह मैदान में है। दोनों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी।

4 Jun 20246:28:57 AM

jammu Kashmir Lok sabha chunav 2024 Results: 370 हटने के बाद जम्मू कश्मीर में पहली बार लोकसभा चुनाव

जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में 370 हटने के बाद पहली बार हुए लोकसभा चुनाव के परिणामों को लेकर हर कोई उत्साहित है।