News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

J&K: शोपियां में सुरक्षाबलों ने मार गिराए 3 आतंकी,ऑपरेशन जारी


  • दो आतंकियों की अभी शिनाख्त होना बाकी है। 7 नागरिकों की हत्या के बाद सेना का आतंकियों के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन जारी

जम्मू, 12 अक्तूबर। जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का बड़ा ऑपरेशन जारी है। इस ऑपरेशन में 3 आतंकवादियों को शोपियां में मार गिराया गया है। मारे गए आतंकियों में एक बिहार के प्रवासी नागरिक का भी हत्यारा शामिल था। जबकि अन्य अल्पसंख्यक नागरिकों की मौत के लिए जिम्मेदार आतंकियों की पहचान कर उन्हें ढेर करने का अभियान जारी है।

अधिकारियों ने बताया कि शोपियां में देर रात से जारी मुठभेड़ में आखिरकार सुरक्षाबलों ने तीनों आतंकियों को मार गिराया। आतंकियों को मारने से पहले सुरक्षाबलों ने उन्हें आत्मसमर्पण करने के लिए कई बार कहा परंतु जब उन्होंने हर बार उनकी अपील का जवाब गोलीबारी से दिया तो आज तड़के सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई में एक के बाद एक तीनों आतंकियों को ढेर कर दिया। मारे गए तीनों आतंकियों में से फिलहाल एक की आतंकी पहचान मुख्तार शाह निवासी गांदरबल के तौर पर हुई है।

आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने कहा कि इन तीन आतंकियों में शामिल मुख्तार शाह वही था, जिसने गत दिनों श्रीनगर में रेहड़ी लगाने वाले बिहारी निवासी विरेंद्र पासवान की हत्या की थी। हत्या करने के बाद वह फरार हो गया था और यहां शोपियां में छिप गया था। पुलिस ने उसकी पहचान कर ली थी और उसकी तलाश की जा रही थी।

पुलिस ने शोपियां मुठभेड़ में तीन आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि करते हुए बताया कि ये लश्कर-ए-तैयबा के द रजिस्टेंस फ्रंट से संबंधित थे। यही नहीं इनमें शामिल मुख्तार शाह ने ही गत दिनों श्रीनगर में रेहड़ी करने वाले बिहार निवासी पासवान की हत्या की थी। हत्या करने के बाद वह शोपियां में जा छिपा था।