Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

JK Election: ‘अनुच्छेद 370 खत्म होने के बाद नो टेररिज्म, ऑनली टूरिज्म’, CM पुष्कर धामी ने की तारीफ


सांबा। जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 खत्म होने के बाद से यहां विकास की नदियां बह रही हैं। कश्मीर में आतंकवाद खत्म होने पर पर्यटकों की संख्या बहुत बढ़ गई है। अब यहां नो टेररिज्म, ओनली टूरिज्म। यह बातें उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वीरवार को सांबा में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए कही।

पुष्कर सिंह धामी सांबा में भाजपा प्रत्याशी सुरजीत सिंह सलाथिया के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे। धामी ने कहा कि जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 खत्म होने से पहले सिर्फ पत्थरबाजी और गोलीबारी होती थी और कई-कई दिन बाजार बंद रहते थे। पर्यटक यहां आते ही नहीं थे, लेकिन अब समय बदल गया है। अब अगर दिन में शहजादे कश्मीर की गलियों में घूम रहे हैं, तो यह सिर्फ देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ही देन है।