Jammu Kashmir Elections Phase 3 Live जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के आखिरी चरण का मतदान जारी है। तीसरे चरण में 40 सीटों पर 415 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। तीसरे चरण का चुनाव ही तय करेगा कि जम्मू-कश्मीर में किसकी सरकार बनेगी। इस चरण में करीब करीब 39 लाख से अधिक मतदाता वोट डालेंगे।
1 Oct 20243:48:56 PM
JK Election Phase 3 Live: सज्जाद गनी लोन ने कहा- अनुच्छेद 370 और 35ए बहाल हो
पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष सज्जाद गनी लोन ने कहा कि हम नंबर गेम में नहीं जाते हैं। हमें पिछली बार भी गठबंधन में समस्याओं का सामना करना पड़ा था इसलिए हम अपने दम पर चुनाव लड़ना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 और 35ए के बहाली के पक्ष में हैं।
1 Oct 20243:43:02 PM
Jammu Kashmir Phase 3 Voting Live: दोपहर 3 बजे तक जम्मू-कश्मीर में 56.01% मतदान दर्ज
जम्मू-कश्मीर में सुबह 3 बजे तक 56.01% मतदान दर्ज किया गया, जिसमें से बांदीपुरा में 53.09%, बारामूला में 46.09%, जम्मू में 56.74%, कठुआ में 62.43%, कुपवाड़ा में 52.98%, सांबा में 63.24% और उधमपुर में 64.43% मतदान हुआ।
1 Oct 20243:32:50 PM
Jammu Kashmir Elections 2024 Phase 3 Live Voting: दोपहर 3 बजे तक 64.43% वोटिंग
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान जारी है। दोपहर 3 बजे तक 64.43% मतदान दर्ज किया गया है।
1 Oct 20243:04:51 PM
Jammu Kashmir Assembly Elections Live: कुर्सियों पर बैठकर अपनी बारी का इंतजार करते मतदाता
उधमपुर वेस्ट में मतदान केंद्र पर वोटर के बैठने के लिए लगाई गई कुर्सियों पर बैठकर अपनी बारी का इंतजार करते मतदाता।
1 Oct 20242:32:19 PM
Jammu Kashmir Elections 2024 Phase 3 Live Voting: कठुआ में 106 वर्षीय बुजुर्ग ने डाला वोट
कठुआ के वार्ड नंबर 10 स्थित मतदान केंद्र नंबर 130 पर 106 वर्षीय वृद्ध बाजो राम का मतदान केंद्र में मतदान करने के लिए पहुंचने पर स्वागत करते स्थानीय राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता।
1 Oct 20242:21:47 PM
JK Election Phase 3 Live: मतदान करने के बाद उंगली पर लगी स्याही दिखाते राजीव जसरोटिया
जसरोटा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी राजीव जसरोटिया अपनी पत्नी सहित और हीरानगर से भाजपा प्रत्याशी एडवोकेट विजय शर्मा के साथ हीरानगर में मतदान करने के बाद हाथ पर लगी स्याही दिखाते।
1 Oct 20241:57:57 PM
Jammu Kashmir Elections 2024 Phase 3 Live Voting: पहली बार वोट देने पाकिस्तानी शरणार्थियों में खुशी
पश्चिमी पाकिस्तानी शरणार्थी जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में पहली बार वोट देने के अपने अधिकार का प्रयोग कर हुए जश्न मनाते हुए हैं।
1 Oct 20241:46:54 PM
Jammu Kashmir Elections 2024 Phase 3 Live Voting: 91 वर्षीय मतदाता ने किया मतदान
91 वर्षीय दिव्यांग मतदाता बाबू राम गुप्ता ने उधमपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में बीडीओ कार्यालय उधमपुर में स्थापित मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला।
1 Oct 20241:40:48 PM
Jammu and Kashmir Phase 3 Elections Live Updates: दोपहर 1 बजे तक जम्मू-कश्मीर में 44.08% मतदान दर्ज
जम्मू-कश्मीर में सुबह 11 बजे तक 28.12% मतदान दर्ज किया गया, जिसमें से बांदीपुरा में 42.67%, बारामूला में 36.60%, जम्मू में 43.36%, कठुआ में 50.09%, कुपवाड़ा में 42.08%, सांबा में 49.73% और उधमपुर में 51.66% मतदान हुआ।
1 Oct 20241:30:21 PM
ट्रांसजेंडर महंत रजनी वाला ने किया मतदान
बसोहली के महानपुर के मतदान केंद्र नंबर 71 में मतदान करने के बाद ट्रांसजेंडर महंत रजनी वाला हाथ में लगे स्याही दिखाती।
1 Oct 20241:08:52 PM
JK Voting Phase 3 Voting LIVE: उत्तरी कश्मीर में वोट डालने के बाद उत्साहित बुजुर्ग मतदाता
तीसरे चरण के चुनाव में वोट डालने के बाद उत्साहित बुजुर्ग मतदाताओं ने कहा कि उन्होंने अपने युवाओं के उज्जवल भविष्य के लिए वोट किया।
1 Oct 202412:40:33 PM
JK Election Phase 3 Live: ‘धारा 370 हमारा अधिकार है’, इंजीनियर रशीद के बेटे ने दिया बड़ा बयान
बारामूला के सांसद राशिद इंजीनियर के बेटे अबरार ने कहा कि 10 साल बाद जो चुनाव हो रहा है, वह बहुत बड़ी बात है। हमें अपना प्रतिनिधि चुनने का मौका मिल रहा है और हमारी पार्टी ने पहले भी अपनी बात रखने की कोशिश की है। अबरार ने कहा कि यह बेबुनियाद आरोप है कि हम बीजेपी की बी टीम हैं। बीजेपी ने उन्हें (रशीद इंजीनियर) 5 साल तक जेल में रखा, प्रताड़ित किया, फिर बीजेपी की बी टीम कैसे हो सकते हैं? अबरार ने कहा कि हमारी पहचान जो हमसे छीन ली गई है, उसे वापस दिया जाना चाहिए, चाहे वह धारा 370 हो या 35ए, उसे बहाल किया जाना चाहिए क्योंकि यह हमारा अधिकार है।