नई दिल्ली, । दिल्ली की जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू, JNU) एक बार फिर चर्चा में आ गई है। बृहस्पतिवार को जेएनयू परिसर (JNU Campus) में छात्रों के दो गुट आपस में भिड़ गए। मारपीट में दो छात्र घायल हो गए। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
गुटों में संघर्ष के कारण कैंपस में माहौल तनावपूर्ण हो गया है। सूचना मिलते ही पुलिस बल भी पहुंच गया। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है। पुलिस पता लगा रही है कि यह व्यक्तिगत लड़ाई है। पुलिस ने बताया कि झगड़े में दो छात्र घायल हुए हैं, उन्हें अस्पताल भेजा गया है। मामले की जांच की जा रही है।