नई दिल्ली। वक्फ संशोधन बिल (Waqf Bill) पर जेपीसी की बैठक चल रही है। हालांकि, बैठक में बातचीत कम और नेताओं के बीच नोकझोंक की खबरें ज्यादा सामने आ रही है। आज एक बार फिर जेपीसी की बैठक बुलाई गई थी।
बीच बैठक से ही विपक्षी दलों के कई सदस्यों ने वॉकआउट करने का फैसला कर लिया। विपक्ष के सदस्यों ने दिल्ली वक्फ बोर्ड के सीईओ की रिपोर्ट पर आपत्ति जताई है।
JPC Meeting वक्फ संशोधन बिल (Waqf Bill) पर जेपीसी की बैठक में एक बार फिर जोरदार हंगामा हुआ। कई सदस्यों ने बैठक से वाकआउट कर दिया। वॉकआउट करने वाले सदस्यों ने कहा कि दिल्ली वक्फ बोर्ड के प्रशासक ने दिल्ली सरकार की जानकारी के बिना प्रेजेंटेशन में बदलाव किए। बैठक से बाहर जाने वालों में आप सांसद संजय सिंह डीएमके के मोहम्मद अब्दुल्ला मोहम्मद जावेद शामिल थे।
नेताओं ने क्यों किया वॉकआउट
वॉकआउट करने वाले सदस्यों ने कहा कि दिल्ली वक्फ बोर्ड के प्रशासक ने दिल्ली सरकार की जानकारी के बिना प्रेजेंटेशन में बदलाव किए। बैठक से बाहर जाने वालों में आप सांसद संजय सिंह, डीएमके के मोहम्मद अब्दुल्ला, कांग्रेस के नसीर हुसैन और मोहम्मद जावेद शामिल थे।
वाकाउट करने वाले नेताओं ने दावा किया कि एमसीडी आयुक्त और दिल्ली वक्फ बोर्ड के प्रशासक अश्विनी कुमार ने मुख्यमंत्री आतिशी की मंजूरी के बिना वक्फ बोर्ड की प्रारंभिक रिपोर्ट में बदलाव किया। बैठक की अध्यक्षता भाजपा सांसद जगदम्बिका पाल ने की।
समिति ने दिल्ली वक्फ बोर्ड, हरियाणा वक्फ बोर्ड , पंजाब वक्फ बोर्ड और उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के प्रतिनिधियों को वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2024 पर मौखिक साक्ष्य दर्ज करने के लिए बुलाया था।
पिछली बैठक में टीएमसी नेता ने तोड़ी थी बोतल
बता दें कि इससे पहले 22 अक्टूबर को हुई पिछली बैठक में भाजपा सांसद अभिजीत गंगोपाध्याय और टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी के बीच गरमागरम बहस हुई थी।
बैठक में कल्याण बनर्जी ने कथित तौर पर गुस्से में कांच की बोतल फेंक दी थी। बोतल फेंकने की वजह से उनके हाथ में चोट लग गई। जानकारी के मुताबिक, उनके हाथों में चार टांके लगे। इसके बाद कल्याण बनर्जी को एक दिन के लिए बैठक से निष्कासित कर दिया गया था।