Latest News नयी दिल्ली बिजनेस

July में कितने दिन बंद रहेंगे Bank, देखिए RBI की ऑफिशियल Holiday List


  • नई दिल्‍ली, Covid 19 की दूसरी लहर अब कमजोर पड़ रही है। इसके साथ ही कारोबारी गतिविधियां भी बढ़ गई हैं। राज्‍यों में भी Unlock की प्रक्रिया चल रही हैं। Bank में पूरे दिन का कामकाज शुरू हो गया है। कुलमिलाकर चीजें अब सामान्‍य हो रही हैं। ऐसे में Bank Ki Chutti की भी बात हो जाए। July 2021 में अगर बैंक से जुड़ा कोई बड़ा काम प्‍लान किया है तो एक बार Chutti ki List भी देख लीजिए।

July 2021 में बैंकरों को कुल मिलाकर 9 अतिरिक्‍त छुट्टी मिल रही हैं। हालांकि इनमें कुछ छुट्टी ही कॉमन हैं यानि पूरे देश में एकसाथ बैंक बंद होंगे। कुछ छुट्टी राज्‍यों के हिसाब से हैं। इनके अलावा 6 दिन शनिवार और रविवार को Bank Bandh रहेंगे। यानि करीब 15 दिन छुट्टी पड़ेगी।

वहीं Bank Holiday Calender के मुताबिक जून में जो दिन बचे हैं उनमें 25 और 30 जून को चुनिंदा शहरों में Bank Bandh रहेंगे। 25 जून को जम्‍मू और श्रीनगर में Bank Bandh रहेंगे। 30 जून को भी Aizwal में छुट्टी होगी। इसके अलावा शनिवार और संडे पड़ रहे हैं।

जुलाई में Bank Holidays

  • 12 जुलाई 2021 – सोमवार – रथ यात्रा (उड़ीसा)
  • 13 जुलाई 2021 – मंगलवार – शहीद दिवस / भानु जयंती (शहीद दिवस- जम्मू और कश्मीर, भानु जयंती- सिक्किम)
  • 14 जुलाई 2021- बुधवार, Drukpa Tshechi (गंगटोक)
  • 16 जुलाई 2021- शुक्रवार – हरेला (देहरादून)
  • 17 जुलाई 2021- शनिवार- खर्ची पूजा (मेघालय)
  • 19 जुलाई 2021- सोमवार- Guru Rimpoche’s Thungkar Tshechu (गंगटोक)
  • 20 जुलाई 2021 – मंगलवार – बकरीद (जम्‍मू-कोच्चि)
  • 21 जुलाई 2021 – बुधवार – बकरीद (देश में)
  • 31 जुलाई 2021- शनिवार – केर पूजा (अगरतला)

जून के आखिरी हफ्ते में छुट्टियां

  • 25 जून- गुरु हरगोविंद जी की जयंती (जम्मू और श्रीनगर के बैंक बंद)
  • 26 जून- दूसरा शनिवार (वीकली हॉलिडे)
  • 27 जून- रविवार (वीकली हॉलिडे)
  • 30 जून- रेमना नी (एजवल में छुट्टी)