नई दिल्ली। बेधड़क बयानों के लिए मशहूर कंगना रनौत (Kangana Ranaut) स्टार किड्स पर निशाना साधने से नहीं चूकती हैं। कुछ स्टार्स उनके निशाने पर रहते हैं, जिनमें से एक रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) भी हैं। वह कई बार अभिनेता पर तंज कस चुकी हैं। हाल ही में, उन्होंने चार साल पुराने ट्वीट को लेकर बात की है।
दरअसल, कंगना रनौत ने चार साल पहले एक ट्वीट में रणबीर कपूर को सीरियल स्कर्ट चेजर कहा था। क्वीन एक्ट्रेस का ये बयान उस वक्त खूब सुर्खियों में रहा था। हाल ही में, अभिनेत्री एक चैट शो का हिस्सा बनीं। इस दौरान उनसे रणबीर को लेकर किए गए पुराने ट्वीट के बारे में पूछा गया, तब उन्होंने अपने बयान को डिफेंड किया।