- मुंबई। टेलीविजन के कॉमेडी किंग कपिल शर्मा (Kapil Sharma) इसी साल की फरवरी में दूसरी बार पापा बने हैं। एक्टर-कॉमेडियन की पत्नी गिन्नी चतरथ (Ginni Chatrath) ने 1 फरवरी को बेटे ‘त्रिशान’ (Trishaan) को जन्म दिया। जिसके बाद से ही फैंस उनकी झलक पाने के लिए काफी बेताब थे। वहीं इस फादर्स डे के मौके पर कपिल शर्मा ने बेटे ‘त्रिशान’ की पहली झलक दिखाई है। जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।
दरअसल, कपिल शर्मा ने दूसरी बार पिता बनने के बाद अपने पॉपुलर शो ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) से भी ब्रेक ले लिया था। एक्टर पूरा समय अपनी पत्नी गिन्नी चथरथ और दोनों बच्चों अनायरा शर्मा (Anayra Sharma) और त्रिशान शर्मा (Trishan Sharma) के साथ बिता रहे हैं। वहीं, फादर्स डे के मौके पर कॉमेडियन ने एक खास तस्वीर साझा कर फैंस को बड़ा तोहफा दिया है। इस पिक्चर में अनायर और त्रिशान कपिल की गोद में बैठे काफी प्यारे लग रहे हैं।
कपिल शर्मा की इस क्यूट फैमिली फोटो को अबतक इंस्टाग्राम पर 14 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। फैंस समेत मनोरंजन जगत के सितारों ने भी कमेंट कर कपिल और उनके बच्चों पर प्यार लुटाया है। एक्ट्रेस सोफी चौधरी और क्रिकेटर सुरेश रैना को हार्ट वाला इमोजी ड्रॉप करते देखा गया है। साथ ही नीना गुप्ता , नीति मोहन, वरुण शर्मा और शक्ति मोहन ने भी कमेंट कर फैमिली की तारीफ की है।
कपिल शर्मा और उनके दोनों बच्चों ने एक जैसी टीशर्ट पहन रखी है। साथ ही एक जैसा कैप भी लगाया हुआ है। तीनों की टीशर्ट पर ‘I love You Daddy’ लिखा नजर आया है। वहीं, इस खास तस्वीर को पोस्ट करते हुए कॉमेडी किंग ने कैप्शन में लिखा है,’पब्लिक की पुरज़ोर माँग पर अनायरा और त्रिशान पहली बार एक साथ। #happyfathersday’। खबरों के मुताबिक कपिल जल्द ही शूटिंग सेट पर भी वापसी कर सकते हैं। फैंस को ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) के लौटने का बेसब्री से इंतजार है।