Latest News अन्तर्राष्ट्रीय

Karachi Blast: कन्फ्यूसियश इंस्टीट्यूट के चीनी शिक्षकों ने छोड़ा पाकिस्तान


 इस्लामाबाद, । कराची यूनिवर्सिटी के कन्सियश इंस्टीट्यूट में पढ़ाने वाले इंस्ट्रक्टरों को चीन ने फिर से बुला लिया। कराची विस्फोट में में तीन चीनी मूल के नागरिकों की मौत के बाद इन सभी ने अपना देश छोड़ दिया। चीन में सिचुआन नार्मल यूनिवर्सिटी के सहयोग से कराची यूनिवर्सिटी में कन्फ्यूसियश इंस्टीट्यूट की स्थापना साल 2013 में हुई थी जिसका मकसद मंदारिन पढ़ाना था ताकि चीन और पाकिस्तान के बीच लोग आपस में बातचीत कर सकें।

 

चीनी प्रशिक्षकों की स्वदेश वापसी 26 अप्रैल को कन्फ्यूशियस संस्थान के बाहर कराची विश्वविद्यालय में चीनी नागरिकों को निशाना बनाकर किए गए आत्मघाती हमले के मद्देनजर हुई है। हमले में तीन चीनी नागरिकों समेत चार लोगों की मौत हो गई थी। जियो न्यूज के अनुसार चीन ने सिर्फ कराची विश्वविद्यालय ही नहीं, बल्कि पाकिस्तान के विभिन्न कन्फ्यूशियस संस्थानों के प्रशिक्षकों को वापस बुला लिया है। विभाग के निदेशक डा. नसीरुद्दीन ने कहा कि संस्थान को बंद नहीं किया जाएगा, उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी शिक्षकों को मंदारिन पढ़ाने में मदद करने के लिए कहा जा रहा है।

पिछले सप्ताह चीन ने पाकिस्तान से आग्रह किया कि वह पिछले महीने कराची में हुए आतंकी हमले के असली गुनहगारों को गिरफ्तार करे। चीन के उप राजदूत पांग चुनक्स्यू ने फिदायीन हमले के मद्देनजर पाकिस्तान में चीनी नागरिकों की सुरक्षा सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करने के लिए गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह से मुलाकात की।

बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (बीएलए) की एक महिला आत्मघाती हमलावर ने 26 अप्रैल को कराची विश्वविद्यालय में कन्फ्यूशियस संस्थान की एक वैन को निशाना बनाते हुए विस्फोट किया था जिसमें तीन चीनी शिक्षक मारे गए थे और एक घायल हो गया था। पिछले कुछ वर्षों में पाकिस्तान में चीनी नागरिकों पर हमले की कई घटनाएं हुई हैं।