इस दौरान विधायक कृष्णा बायर गौड़ा, प्रियांक खड़गे सहित अन्य कांग्रेसी नेताओं ने राज्य सरकार को ‘सीडी सरकार’ बताते हुए नारेबाजी की। दरअसल, आरोप है कि बीजेपी सरकार के जल संसाधन मंत्री रमेश जारकीहोली ने एक महिला को नौकरी दिलाने के नाम पर यौन शोषण किया, जिसका टेप कन्नड़ न्यूज चैनलों ने प्रासारित भी किया था।
इस सीडी टेप के लीक होने के बाद से कर्नाटक की बीजेपी सरकार विपक्ष के निशाने पर आ गई, जिसके बाद सेक्स सीडी के आरोपों से घिरे मंत्री जारकीहोली ने मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा को अपना इस्तीफा सौंपा। हालांकि इस पूरे मामले में उन्होंने अपने आप को बेगुनाह बताया। यहां तक सीडी में नजर आने वाली महिला को जानने से भी इनकार कर दिया।
इधर, लगातार बीजेपी सरकार पर लग रहे आरोपों पर विपक्ष हमलावर हो रही है। खुद बीजेपी के विधायक पर सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगा चुके हैं। ऐसे में आने वाले विधानसभा से पहले सरकार की छवि लगातार खराब हो रही है, जिसका फायदा कांग्रेस और जनता दल (एस) उठाने से नहीं चूकना चाहती।