नई दिल्ली,2023: कर्नाटक विधानसभा की 224 सीटों पर सुबह सात बजे से मतदान जारी है। कड़ी सुरक्षा के बीच 58,545 मतदान केंद्रों पर वोटिंग जारी है। चुनाव आयोग के अनुसार, कर्नाटक में दोपहर 3 बजे तक 52.03% हुआ है। इससे पहले कर्नाटक में दोपहर 1 बजे तक 37.25 फीसद मतदान हुआ था, जबकि सुबह 11 बजे तक 20.99 और सुबह 9 बजे तक 8.26 फीसद मतदान हुआ था।
बता दें कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव में राज्य के सीएम बसवराज बोम्मई, पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार, सिद्धारमैया समेत कई दिग्गजों ने मतदान किया है। राज्य में 13 मई को वोटों की गिनती होगी।
कन्नड़ अभिनेता ध्रुव सरजा ने Karnataka Election में डाला वोट
Karnataka Election 2023: कन्नड़ अभिनेता ध्रुव सरजा ने आज बेंगलुरु में अपना वोट डाला।
कर्नाटक चुनाव में दोपहर 3 बजे तक 52.03 फीसद हुआ मतदान
कर्नाटक चुनाव में दोपहर 3 बजे तक 52.03% मतदान दर्ज किया गया है।
वोक्कालिगा मठ के प्रमुख निर्मलानंद स्वामीजी ने डाला वोट
कर्नाटक चुनाव के दौरान वोक्कालिगा मठ के प्रमुख निर्मलानंद स्वामीजी ने नागमंगला में डाला वोट।
Karnataka Election में मतदान के बाद बोले किच्चा सुदीप
बेंगलुरु में वोट डालने के बाद कन्नड़ अभिनेता किच्चा सुदीप ने कहा कि मुद्दे व्यक्ति के होते हैं और व्यक्ति को उनके मुद्दों को ध्यान में रखकर उसी के अनुसार मतदान करना चाहिए। मैं यहां एक सेलिब्रिटी के रूप में नहीं आया हूं, मैं यहां एक भारतीय के रूप में आया हूं और यह मेरी जिम्मेदारी है।
रसोई गैस सिलेंडर की कीमत देखकर वोट डालें- शिवकुमार
कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने बुधवार को कर्नाटक के लोगों से गैस सिलेंडर को देखकर वोट डालने की अपील की। उन्होंने कहा मैं सभी से अपील कर रहा हूं, कृपया गैस सिलेंडरों की कीमतों को देखकर वोट करें। मैंने अपने सभी नेताओं को बूथ के बाहर गैस सिलेंडर पर खाना पकाने और उस पर माला डालने की सलाह दी है।