Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

Kashmir: ‘जम्मू-कश्मीर में जल्द होंगे चुनाव’, श्रीनगर में बोले पीएम मोदी- बहाल होगा राज्य का दर्जा


 श्रीनगर। योग दिवस की पूर्व संध्या पर गुरुवार को जम्मू-कश्मीर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि प्रदेश में जल्द ही विधानसभा चुनाव होंगे और निकट भविष्य में केंद्र शासित प्रदेश का राज्य का दर्जा बहाल करने की योजना पर भी तेजी से काम चल रहा है।

लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद घाटी की अपनी पहली यात्रा में पीएम मोदी ने लोगों को विधानसभा चुनाव में अपने लिए सक्षम प्रतिनिधियों को चुनने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के लोग स्थानीय स्तर पर अपने प्रतिनिधि चुनते हैं, उनके जरिये अपनी परेशानियों को हल करना चाहते हैं, इससे बेहतर और क्या हो सकता है।

वह समय दूर नहीं है कि जब आप अपने वोटों से जम्मू-कश्मीर की नई सरकार चुनेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हाल ही में हुए आतंकी हमलों के बाद दो दिवसीय दौरे पर गुरुवार शाम को श्रीनगर पहुंचे।

दुश्मनों को सिखाया जाएगा सबक: पीएम मोदी

उन्होंने जम्मू-कश्मीर में हाल में हुई आतंकी घटनाओं की साजिश रचने वालों को श्रीनगर से कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर के दुश्मनों को कड़ा सबक सिखाया जाएगा।

यहां पहुंचने के बाद उन्होंने युवाओं से संवाद किया और लोकतंत्र के उत्सव में उत्साह के साथ सहभागिता के लिए आम कश्मीरियों का धन्यवाद भी किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने 1500 करोड़ की 84 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इसके साथ ही कृषि क्षेत्र में विकास के लिए 1800 करोड़ की परियोजना का शुभारंभ किया। इस अवसर पर दो हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए। प्रधानमंत्री शुक्रवार सुबह योग दिवस के अवसर पर डल झील के किनारे सात हजार लोगों के साथ योग करेंगे।

इस अवसर पर युवाओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हमारी सरकार काम करती है और नतीजे दिखाती है। तीसरी बार सरकार बनाने से दुनिया को स्थिरता का संदेश मिला है।

अब लेट-लतीफी का युग समाप्त हो चुका है। उन्होंने कहा कि आज जो बदलाव जम्मू-कश्मीर में दिख रहे हैं, वह बीते 10 साल में हमारे काम का नतीजा है। उन्होंने हाल ही में जम्मू के कई जिलों में आतंकी हमलों की साजिश रचने वालों को चेताया और कड़ी कार्रवाई का संदेश दिया।

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने हालिया आतंकी हमलों को गंभीरता से लिया है। मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि हम जम्मू-कश्मीर के दुश्मनों को सबक सिखाने में हिचकेंगे नहीं।

प्रधानमंत्री की खास बातें

  • चुनाव में लोगों की भागीदारी पर उन्होंने कहा कि आज अटल जी का इंसानियत, जम्हूरियत और कश्मीरियत का सपना सच होते देख रहे हैं।
  • जनता ने हमें तीसरी बार सरकार बनाने का मौका दिया। जनता को हमारी नीतियों पर भरोसा है। जनता की जो उम्मीदें हैं वह हमारी सरकार ही पूरा कर सकती है।
  • आज समाज को सिर्फ परफार्मेंस से मतलब है। देश ने हमारी कार्यप्रणाली देखी और इसकी वजह से हमें तीसरी बार सरकार बनाने का मौका दिया।
  • पिछली सदी के आखिरी दशक में कई अस्थिर सरकारें बनीं। 10 वर्ष में पांच बार चुनाव हुए। इसका मतलब यह है कि चुनाव ही होते रहे, कुछ और करने को नहीं था।
  • इस अस्थिरता और अनिश्चितता के चलते जब भारत के टेकआफ करने का समय था, तब हम जमीन पर रह गए और हमें बहुत नुकसान हुआ। उस समय को पीछे छोड़कर अब भारत स्थिर सरकार के युग में आया है। इससे हमारा लोकतंत्र मजबूत हुआ है।
  • लोकतंत्र को मजबूत बनाने में जम्मू-कश्मीर ने बड़ी भूमिका निभाई है।