Latest News मनोरंजन महाराष्ट्र

Kenrin Company के सीईओ प्रदीप बख्शी के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी,


  • मुंबई: मुंबई क्राइम ब्रांच ने केनरिन कंपनी के CEO प्रदीप बख्शी को वान्टेड आरोपी बताते हुए लुक आउट नोटिस (LOC) जारी किया है. आरोप है कि प्रदीप बख्शी लंदन में रहकर पोर्नोग्राफिक कंटेंट अपलोड करता रहा है.

Crime Branch के सूत्रों के मुताबिक पुलिस टीम राज कुंद्रा और उनकी कंपनी वियान से जुड़े सभी बैक अकाउंट में हुई हाई वॉल्यूम ट्रांजेक्शन को लेकर फोरेंसिक ऑडिट कर सकती है. ऐसे करीब 13 बैंक एकाउंट्स बताए जा रहे है.

राज कुंद्रा जिस पोर्नोग्राफी मामले में गिरफ्तार हुए है, उसमें मुंबई पुलिस ने अब तक करीब 7 करोड़ 31 लाख की रकम अलग अलग लोगों के बैंक एकाउंट में फ्रीज़ की है. मुंबई पुलिस ने HOTSHOT के साथ ही HOTHIT पर भी कारवाई की है. ये बैंक डिटेल्स इसी HotHit ऐप की हैं. पुलिस के मुताबिक इस ऐप पर पोर्न वीडियो डालकर आरोपी एक दिन में लाखों रुपये कमाते थे. ये बात मुंबई पुलिस की अभी तक की छानबीन में सामने आई है.