विजयन खुद पांच बार के विधायक लेकिन…
CPIM स्टेट कमेटी द्वारा लाए गए इस नियम के चलते कई पार्टी कार्यकर्ता नाराज हैं. मनपंसद नेताओं का टिकट कटने के चलते कमेटी के कुच नेता भी सहमत नहीं हैं. हालांकि CPIM नेता और सीएम पिनराई विजयन ने कहा कि अगले चुनाव से मैं भी इस नियम में आऊंगा, ऐसे में यह नियम सभी के लिए है.सीएम अब तक पांच बार एमएलए रह चुके हैं लेकिन अब तक दो बार चुनाव नहीं जीत हैं, ऐसे में वह इस नियम से इस बार के लिए बच गये हैं. अगर वह आगामी विधानसभा में अपनी सीट से जीतने में सफल हो जाते हैं तो वह भी अगले चुनाव में टू टर्म पॉलिसी के तहत आ जाएंगे और साल 2026 के चुनाव में उन्हें टिकट नहीं मिल सकेगा.
25 में से 15 सीटों पर कांग्रेस को फायदा?
जिन नेताओं का टिकट काटा गया है उसमें पी जयराजन, एके बालन, टीएम थॉमस इसाक, जी सुधाकरन, सी रविंद्रनाथ और विधानसभा स्पीकर पी श्रीरामाकृष्णन शामिल है. राज्य सरकार में मंत्री रहीं केके शैलजा, तीन बार विधायक रह चुकी हैं, हालांकि उन्हें टिकट मिल रहा है क्योंकि वह दो बार लगातार नहीं जीती हैं. तीन बार विधायक रहीं जे मर्सिकुट्टी को भी टिकट इसी आधार पर टिकट दिया जा रहा है. खुद पांच बार विधायक रह चुके सीएम विजयन को भी टिकट मिलेगा. एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पार्टी कार्यकर्ताओं का कहना है कि आखिर यह कैसा नियम है कि पांच बार विधायक रहे लोगों को टिकट मिल रहा है लेकिन 2 बार विधायक रहे नेता का टिकट काटा जा रहा है.
सीपीआईएम के इस फैसले पर केरल में न्यू इंडियन एक्सप्रेस के संपादक राजेश अब्राहम ने कहा कि यह दो टर्म का निमय आत्मघाती हो सकता है. कई दिग्गज नेताओं का नाम काटा जा रहा है. कई सीटें ऐसी थीं जहां से सीपीआईएम हर हाल में जीत दर्ज करती. लेकिन अब वहां कांग्रेस के नेताओं के जीतने के चांस ज्यादा बढ़ गये हैं.