- जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में बादल फटने (Kishtwar Cloudburst) के बाद हुए हादसे पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने स्थिति का जायजा लिया है. गृह मंत्री ने जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा (Manoj Singh) और पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह से बात की है. उन्होंने केंद्र शासित प्रदेश के किश्तवाड़ जिले में बादल फटने से पैदा हुई स्थिति की जानकारी ली है. जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के एक सुदूर गांव में बुधवार तड़के बादल फटने से करीब 40 लोगों के लापता होने की खबर है. इस हादसे में 5 लोगों की मौत भी हुई है.
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट करते हुए लिखा किश्तवाड़ (J&K) में बादल फटने के संबंध में मैंने जम्मू-कश्मीर के LG और DGP से बात की है. SDRF, सेना और स्थानीय प्रशासन बचाव कार्य में लगा हुआ है, NDRF भी वहां पहुंच रही है. अधिक से अधिक लोगों की जान बचाना हमारी प्राथमिकता है. शोकाकुल परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं. वहीं उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा है कि लोगों को बचाने और लापता लोगों का पता लगाने के लिए सेना और एसडीआरएफ की टीम युद्धस्तर पर काम कर रही है. मैं स्थिति पर लगातार नजर रख रहा हूं.
स्थिति पर लगातार नजर- पीएम मोदी
प्राकृतिक आपदा के बाद केंद्र सरकार लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि किश्तवाड़ और कारगिल में बादल फटने की घटना के बाद की स्थिति पर केंद्र सरकार करीब से नजर बनाए हुए है. प्रभावित क्षेत्रों में हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जा रही है. मैं सभी की सुरक्षा और बेहतरी के लिए प्रार्थना करता हूं.