नई दिल्ली। मुकाबला आज कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच है। यह मुकाबला चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है।
इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
फाइनल मैच में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी। दोनों टीमें अपने पिछले मैच जीतकर फाइनल तक पहुंची है। केकेआर ने क्वालीफायर-1 में सनराइजर्स हैदराबाद को हराया था। वहीं, चेपॉक में ही खेले गए क्वालीफायर-2में राजस्थान रॉयल्स को हराकर सनराइजर्स हैदराबाद ने फाइनल में प्रवेश किया।
केकेआर (Kolkata Knight Riders) की निगाहें ये फाइनल मैच जीतकर आईपीएल में तीसरी बार ट्रॉफी जीतने पर है, जबकि सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की टीम ने एकमात्र आईपीएल की ट्रॉफी 2016 में हासिल की थी। उस वक्त डेविड वॉर्नर एसआरएच के कप्तान थे। ऐसे में हैदराबाद की टीम को दूसरी बार आईपीएल की ट्रॉफी जीतने की उम्मीदें है।
अगर बात करें केकेआर और एसआरएच (SRH) के बीच हेड-टू-हेड रिकॉर्ड की तो बता दें कि दोनों की 27 बार भिड़ंत हुई है, जिसमें कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने 18 बार जीत हासिल की, जबकि हैदराबाद ने 9 मैच में जीत का स्वाद चखा।
IPL 2024 Final, KKR Vs SRH Live Score Updates;
26 May 20248:41:33 PM
KKR vs SRH Live Score: सनराइजर्स हैदराबाद का गिरा 7 विकेट
केकेआर के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का सातवां झटका लगा। आंद्रे रसेल का जादू फाइनल में खूब चल रहा है। रसेल ने अब्दुल समद को गुरबाज के हाथों कैच आउट कराया। इस दौरान अब्दुल 4 गेंदों पर 4 रन ही बना सके।
26 May 20248:39:00 PM
KKR vs SRH Live Score: सनराइजर्स हैदराबाद का बैटिंग ऑर्डर हुआ ध्वस्त
12 ओवर के खेल तक सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने 6 विकेट गंवा दिए। वरुण चक्रवर्ती ने शाहबाज अहमद को सुनील नरेन के हाथों कैच आउट कराया। बर्थडे ब्वॉय सुनील नरेन ने पीछे दौड़ लगाकर कैच लपका। इस दौरान शाहबाज 7 गेंदों पर 8 रन बनाकर आउट हुए।
26 May 20248:31:12 PM
SRH vs KKR Live Score: हैदराबाद की आधी टीम लौटी पवेलियन
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने पारी के 11वें ओवर की दूसरी गेंद पर अपना पांचवां विकेट गंवाया। आंद्रे रसेल ने एडन मार्करम को मिचेल स्टार्क के हाथों कैच आउट कराया। इस दौरान एडन 23 गेंदों पर 20 रन बनाकर आउट हुए।
26 May 20248:22:50 PM
IPL 2024 Final Live Score: हैदराबाद का स्कोर 50 रन के पार
सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 8 ओवर के बाद 4 विकेट के नुकसान पर 51 रन रहा। हेनरिक क्लासेन (2) और एडन मार्करम (18) रन पर बैटिंग कर रहे हैं।
26 May 20248:22:00 PM
SRH vs KKR Live Score: Mitchell Starc का विश्व कप 2023 और आईपीएल 2024 का प्रदर्शन
विश्व कप 2023- Mitchell Starc
ग्रुप स्टेज- 8 मैचों में 10 विकट
नॉकआउट मैच- 2 मैचों में 6 विकेट
आईपीएल 2024- Mitchell Starc
ग्रुप स्टेज- 12 मैचों में 12 विकेट
प्लेऑफ- 2 मैचों में 5* विकेट
26 May 20248:20:34 PM
SRH vs KKR Live Score: सनराइजर्स हैदराबाद का आईपीएल 2024 में सबसे कम पावरप्ले स्कोर
सनराइजर्स हैदराबाद बनाम आरआर- 37/2
सनराइजर्स हैदराबाद बनाम पंजाब किंग्स- 40/3
सनराइजर्स हैदराबाद बनाम केकेआर- 40/3
सनराइजर्स हैदराबाद बनाम केकेआर- 45/4
26 May 20248:15:57 PM
SRH vs KKR Live Score: सनराइजर्स हैदराबाद की लड़खड़ाई पारी
केकेआर के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद की पारी लड़खड़ा गई है। 7 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने 4 विकेट गंवा दिए हैं। हर्षित राणा ने 7वें ओवर की आखिरी गेंद पर नितीश रेड्डी को गुरबाज के हाथों कैच आउट कराया। इस तरह 50 रन बनाने से पहले ही हैदराबाद की पारी लड़खड़ा गई।
26 May 20248:08:49 PM
KKR vs SRH Live Score: पावरप्ले तक सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 40/3
सनराइजर्स हैदराबाद की पारी के छठे ओवर में कुल 17 रन आए। केकेआर की तरफ से ये ओवर वैभव अरोड़ा डालने आए थे।
26 May 20248:01:13 PM
SRH vs KKR Live Score: सनराइजर्स हैदराबाद ने गंवाए तीन विकेट
पांचवें ओवर की दूसरी गेंद पर मिचेल स्टार्क ने राहुल त्रिपाठी को रमनदीप सिंह के हाथों कैच आउट कराया। इस दौरान राहुल 13 गेंदों पर 9 रन ही बना सके।
पांच ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 23/3 रन रहा।
26 May 20247:54:53 PM
SRH vs KKR Live Score: चार ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 21/2
केकेआर के खिलाफ आईपीएल 2024 के फाइनल मैच में सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत बेहद ही खराब रही। सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर चार ओवर के बाद 2 विकेट के नुकसान पर 21 रन रहा।
26 May 20247:54:02 PM
SRH vs KKR Live Score: Travis Head की पिछली चार पारी
सनराइजर्स हैदराबाद बनाम पंजाब किंग्स- 0 (1)
सनराइजर्स हैदराबाद बनाम केकेआर- 0 (2)
सनराइजर्स हैदराबाद बनाम राजस्थान रॉयल्स- 34( 28)
सनराइजर्स हैदराबाद बनाम केकेआर- 0 (1)
26 May 20247:47:03 PM
IPL 2024 Final Live Score: गोल्डन डक पर आउट हुए ट्रेविस हेड
दूसरे ओवर में सनराइजर्स हैदराबाद को दूसरा झटका ट्रेविस हेड के रूप में लगा। दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर वैभव अरोड़ा ने ट्रेविस हेड को गुरबाज के हाथों कैच आउट कराया। इस दौरान ट्रेविस हेड गोल्डन डक का शिकार बने। पहली ही गेंद पर वह शून्य पर पवेलियन लौटे।
दो ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 6/2 रहा।
26 May 20247:37:52 PM
KKR vs SRH Live Score: सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले ही ओवर में गंवाया पहला विकेट
2 रन के स्कोर पर सनराइजर्स हैदराबाद को पहला झटका लगा। मिचेल स्टार्क ने ओवर की पांचवीं गेंद पर अभिषेक शर्मा को बोल्ड किया। इस दौरान वह 5 गेंदों में 2 रन बनाकर पवेलियन लौटे। अभिषेक को अपने आउट होने पर बिल्कुल भी यकीन नहीं हुआ।
पहले ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 3 रन रहा।
26 May 20247:34:28 PM
KKR vs SRH Live Score: सनराइजर्स हैदराबाद की बैटिंग शुरू
केकेआर के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद की बैटिंग शुरू हो गई। अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड की जोड़ी ने पारी का आगाज किया।
26 May 20247:12:31 PM
IPL 2024 Final Live Score: कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग-11
रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकापर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती
26 May 20247:11:13 PM
KKR vs SRH Live Score: सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग-11 में शाहबाज को मौका
सनराइजर्स हैदराबाद ने फाइनल मैच में अपनी प्लेइंग-11 में शाहबाज अहमद को मौका दिया है। शाहबाज पिछले मैच में इंपेक्ट प्लेयर के तौर पर खेले थे और उन्होंने बैट और गेंद से अहम योगदान दिया था।
सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग-11
ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम, नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, टी नटराजन
इम्पैक्ट- अनुकूल रॉय, मनीष पांडे, नितीश राणा, केएस भरत, शेरफेन रदरफोर्ड
26 May 20247:03:46 PM
KKR vs SRH Live Score: श्रेयस अय्यर ने टॉस गंवाने के बाद क्या कहा?
केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस गंवाने के बाद कहा कि वह अगर टॉस जीतते तो पहले गेंदबाजी ही चुनते। जब उनसे पूछा क्या कि क्यों वह बॉलिंग चुनना चाहते थे तो उन्होंने कहा कि हमें अंदाजा हो जाएगा कि पिच कैसी रहेगी।
यह लाल मिट्टी की पिच है और हमने अपना पिछला मैच भी ऐसे विकेट पर खेला था। हमें वर्तमान में रहना होगा, बुनियादी बातों पर टिके रहना होगा और अपनी सभी योजनाओं को क्रियान्वित करना होगा। यह एक बड़ा गेम है। हमारे बहुत से खिलाड़ी पहली बार फाइनल खेल रहे हैं। नर्वस हैं लेकिन यह एक अच्छा मौका भी है।
26 May 20247:02:45 PM
KKR Vs SRH Live Score: सनराइजर्स हैदराबाद ने फाइनल में जीता टॉस
IPL 2024 के फाइनल मैच में केकेआर के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
26 May 20246:40:14 PM
KKR vs SRH Live Score: कुछ ही देर में होगा टॉस
कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद के बीच फाइनल मैच के लिए टॉस कुछ ही देर में होना है।
26 May 20246:07:19 PM
IPL 2024 Final Live Score: एडन मार्करम 26 रन बनाते ही ये मुकाम हासिल करेंगे
एसआरएच के एडेन मार्करम को आईपीएल में एक हजार रन पूरा के लिए केकेआर के खिलाफ फाइनल मैच में 6 रन की जरूरत है।
26 May 20246:06:21 PM
KKR vs SRH Live Score: जयदेव उनादकट स्पेशल ‘शतक’ जड़ने के करीब
सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट आईपीएल में विकेटों की सेंचुरी पूरी करने से महज एक कदम दूर हैं। वह अब तक 104 आईपीएल मैचों में 99 शिकार कर चुके हैं।
26 May 20245:49:27 PM
IPL 2024 Final Live Score: फाइनल की तरफ बढ़ता हुआ समय
26 May 20245:41:46 PM
KKR vs SRH Live Score: किस टीम ने सबसे ज्यादा बार आईपीएल का फाइनल खेला?
सीएसके की टीम ने सबसे ज्यादा (10 बार) आईपीएल का फाइनल मैच जीता है। मुंबई की टीम 6 बार फाइनल मैच खेल चुकी है। वहीं, केकेआर की टीम आज चौथी बार फाइनल मैच खेलने उतरेगी, जबकि हैदराबाद की टीम तीसरी बार आईपीएल का फाइनल खेलेगी।
26 May 20245:23:14 PM
IPL 2024 Final Live Score: सुनील नरेन आईपीएल में इतिहास रचने के करीब
सुनील नरेन ने आईपीएल में इतिहास रचने के करीब है। सुनील नरेन अगर फाइनल मैच में 18 रन बना लेते हैं तो वह किसी एक आईपीएल सीजन में 500 रन और 15 विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे।
26 May 20244:49:49 PM
IPL 2024 Final Live Score: श्रेयस अय्यर की कप्तानी में फाइनल में पहुंची केकेआर
कोलकता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ऐसे पहले कप्तान हैं, जो आईपीएल में दो अलग-अलग टीम की कप्तानी करते हुए टीम को आईपीएल फाइनल तक लेकर गए। दिल्ली कैपिटल्स की टीम अय्यर की कप्तानी में साल 2020 में आईपीएल फाइनल में पहुंची थी और साल 2024 में केकआर को उन्होंने फाइनल तक पहुंचाया।
26 May 20244:28:44 PM
IPL 2024 Final: शाहरुख खान पहुंचे चेन्नई
केकेआर ने मिचेल स्टार्क को 24. 75 करोड़ की महंगी कीमत में खरीदा है। सनराइजर्स हैदराबाद ने पैट कमिंस को 20. 50 करोड़ में खरीदा है। आज दोनों एक फिर आमने-सामने होंगे। वहीं, केकेआर के मालिक शाहरुख खान बेटे अबराम के साथ चेन्नई पहुंच गए हैं।
26 May 20244:03:35 PM
IPL 2024 Final Live Score: कैसा है चेन्नई का मौसम?
चेन्नई का मौसम बिल्कुल साफ नजर आ रहा है। ऐसे में उम्मीद है कि आईपीएल 2024 के फाइनल मैच में बारिश दस्तक नहीं देगी और फैंस ये पूरे मैच का लुत्फ उठा सकते हैं, लेकिन कभी भी मौसम बदलने के चांस है।
26 May 20243:36:24 PM
KKR Vs SRH Live Score: हेनरिक क्लासेन-वरुण चक्रवर्ती के बीच होगी जंग
दूसरे क्वालीफायर मैच में सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से हेनरिक क्लासेन ने अहम समय पर अर्धशतक जड़ा था और हैदराबाद को एक अच्छे स्कोर तक पहुंचाया था। हेनरिक से फाइनल मैच में भी सभी को उम्मीद होगी कि वह एक शानदार पारी खेले, लेकिन केकेआर के वरुण चक्रवर्ती उनके लिए खतरा साबित हो सकते हैं। वरुण की निगाहें होगी की वह अपनी मिस्ट्री स्पिन से उन्हें जल्दी आउट करने की कोशिश करेंगे।
26 May 20243:34:01 PM
IPL 2024 Final Live Score: पैट कमिंस और सुनील नरेन के बीच होगी जंग
केकेआर ने इस पूरे सीजन सुनील नरेल को ओपनर के तौर पर आजमाया। गौतम गंभीर का ये फैसला केकेआर को फाइनल तक पहुंचाया। नरेन ने तूफानी अंदाज में बैटिंग करते हुए एक शतक भी मौजूदा सीजन में लगाया। ऐसे में फाइनल मैच में सुनील नरेन और सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस के बीच टक्कर देखने को मिल सकती है। कमिंस दुनिया के महान गेंदबाज में से एक हैं। ऐसे में उनकी नजरें होगी की वह सुनील नरेन को जल्द से जल्द आउट करें।
26 May 20243:26:28 PM
KKR vs SRH IPL 2024 Final Live Score: फाइनल में बारिश हुई तो क्या होगा?
आईपीएल के पिछले सीजन में बारिश की वजह से मुकाबला रिजर्व डे पर चला गया था। ऐसे में आईपीएल 2024 के फाइनल मैच में अगर बारिश होती है, तो दोनों टीमों को 120 मिनट का एक्सट्रा समय दिया जाएगा। वहीं, इस एक्ट्रा समय में भी अगर पूरा मैच नहीं हो पाता तो रिजर्व डे रखा गया है।
वहीं, रिजर्व डे पर भी बारिश होती है तो फिर सुपर ओवर के जरिए विजेता घोषित किया जाएगा और अगर ये भी संभव नहीं हो सका तो फिर प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर रहने वाली टीम यानी केकेआर बाजी मार जाएगी।
26 May 20242:52:19 PM
IPL 2024 Final KKR vs SRH Live Score: मिचेल स्टार्क पर होगी सभी की निगाहें
कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए मिचेल स्टार्क बड़े हथियार रहेंगे, जिन्होंने क्वालीफायर-1 मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था। मिचेल स्टार्क की नजरें होगी की वह ट्रेविस हेड का जल्दी विकेट ले सके और टीम को एक शानदार शुरुआत दिलाए। स्टार्क ने क्वालीफायर मैच से पहले ही अपनी फॉर्म में वापसी की और ऐसे में उनसे उम्मीदें होगी कि वह शानदार प्रदर्शन करेंगे।
26 May 20242:49:39 PM
IPL 2024 Final KKR vs SRH Live Score: अभिषेक-ट्रेविस से केकेआर को रहना होगा सावधान
सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ने आईपीएल के 17वें सीजन में शानदार प्रदर्शन कर टीम को मजबूती दिलाई। इन दोनों के बीच मौजूदा सीजन में 14 मैचों में 689 रन की साझेदारी बनी। दोनों बल्लेबाजों के बीच तीन बार शतकीय साझेदारी और दो बार अर्धशतकीय साझेदारी बनी। अभिषेक-ट्रेविस की जोड़ी ने अच्छी टीमों के टॉप ऑर्डर को ध्वस्त किया।
26 May 20242:44:54 PM
IPL 2024 Final KKR vs SRH Live Score: एसआरएच पर केकेआर का पलड़ा भारी
क्वालीफायर-1 मैच जीतने वाली टीम ने पिछले छह साल में फाइनल मैच भी जीता है। ऐसे में केकेआर टीम का सनराइजर्स हैदराबाद पर पलड़ा भारी है, क्योंकि क्वालीफायर-1 मैच में केकेआर ने जीत हासिल कर फाइनल में प्रवेश किया था।
26 May 20242:43:28 PM
KKR vs SRH Live Score: पहली बार आईपीएल के फाइनल में केकेआर की हैदराबाद से टक्कर
केकेआर ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आईपीएल में कुल 27 मैच खेले है, जिसमें केकेआर की टीम ने 18 मैचों में जीत हासिल की, जबकि 9 बार सनराइजर्स हैदराबाद ने जीत दर्ज की। हालांकि, ये पहली बार है जब दोनों टीमें एक-दूसरे के खिलाफ आईपीएल का फाइनल मैच खेल रही है। आईपीएल के इतिहास में दोनों टीमें एक-दूसरे के खिलाफ चार बार प्लेऑफ में भिड़ी है, जिसमें दोनों टीमों ने 2-2 बार जीत हासिल की।
26 May 20242:39:11 PM
IPL 2024 Final KKR vs SRH Live Score: केकेआर और एसआरएच के बीच खिताबी जंग
इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन का आज ग्रैंड फिनाले है। यह मुकाबला चेपॉक में कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच होना है। केकेआर की टीम ने आईपीएल में कुल दो बार खिताब जीता है। साल 2012 और साल 2016 में केकेआर की टीम ने आईपीएल की ट्रॉफी जीती थी, जबकि एसआरएच ने साल 2016 में डेविड वॉर्नर की कप्तानी में आईपीएल का खिताब जीता था।