Latest News खेल

KKR vs SRH: कोलकाता के राह में ‘हैदराबादी कांटा’,


  • आईपीएल (IPL 2021) आज (रविवार) कोलकाता नाइट राइडर (KKR) सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) में मुकाबला होना है. प्लेआफ की दौड़ के लिए यह मुकाबला बेहद अहम है. कोलकाता इस समय प्लेआफ की दौड़ में बनी हुई है. केकेआर इस टूर्नामेंट में 12 मैच खेल चुकी है इसमें से 5 मैच जीते हैं जबकि 7 मैच हारे हैं. इस तरह केकेआर के टोटल 10 अंक हैं. दो मैच केकेआर को अभी खेलने हैं, जिसमें से एक आज रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद (SHR) के खिलाफ है. इसमें सबसे बड़ी बात ये है कि सनराइजर्स हैदराबाद पहले ही प्लेआफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है. ऐसे में हैदराबाद सिर्फ सिर्फ केकेआर की राह रोकने का काम करेगी. अगर आज (रविवार) हैदराबाद जीत जाती है तो भी उसे कोई फायदा नहीं होगा लेकिन कोलकाता प्लेआफ की दौड़ से बाहर हो जाएगी. केकेआर को प्लेआफ में पहुंचने के लिए दोनों मैच जीतने हैं. हालांकि उसके बाद भी हो सकता है कि रनरेट को लेकर पेंच फंसे. इस मामले में केकेआर फायदे में है.