कोलकाता, । कोलकाता नगर निगम (केएमसी) चुनाव में भी सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) प्रचंड जीत की ओर आगे बढ़ रही है। 144 सीटों में से, टीएमसी ने 54 पर जीत हासिल की है और 78 पर आगे चल रही है। अधिकतर सीटों के रुझान सामने आ चुके हैं जिसमें सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) एक बार फिर सब पर भारी दिख रही है। इधर, मतगणना के बीच तृणमूल कांग्रेस का जश्न भी शुरू हो गया है। कोलकाता के कालीघाट स्थित मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी के घर के बाहर अभी से ही बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं का जुटना शुरू हो गया है। बता दें कि कोलकाता में 19 दिसंबर को संपन्न हुए नगर निगम चुनाव में लगभग 64 प्रतिशत मतदान हुआ था। आज नतीजे आने के साथ ही तय हो जाएगा कि तृणमूल कांग्रेस दोबारा कोलकाता नगर निगम चुनाव में कब्जा करने में कामयाब रहती है या भारतीय जनता पार्टी अपना जनाधार बढ़ाने में सफल होती है।
13:38 PM- कोलकाता के महाराष्ट्र निवास में टीएमसी नवनिर्वाचित केएमसी चुनाव जीत कर आए सदस्यों की बैठक में 23 दिसंबर को कोलकाता के मेयर का चुनाव किया जायेगा।
13:05 PM- केएमसी चुनाव में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) प्रचंड जीत की ओर आगे बढ़ रही है। जीत पर खुशी जताते हुए मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने कहा- कोलकाता के लोगों के प्यार के लिए उन्हें सलाम। ममता ने कहा ये जीत लोकतंत्र की जीत है।
12:28PM- पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जीत पर खुशी जताते हुए कहा, यह एक ऐतिहासिक जीत है, इसने एक स्पष्ट संदेश दिया है कि लोगों ने हमारे काम को स्वीकार किया है। बीजेपी, वाम और कांग्रेस कहीं नहीं है। नवीनतम आधिकारिक रुझानों के अनुसार, 144 सीटों में से टीएमसी ने 54 पर जीत हासिल की है और 78 पर आगे चल रही है।
12: 25 PM- नवीनतम आधिकारिक रुझानों के अनुसार, 144 सीटों में से, टीएमसी ने 54 पर जीत हासिल की है और 78 पर आगे चल रही है।
12:15 PM- भाजपा प्रत्याशी विजय ओझा ने जीत पर खुशी जताते हुए कहा यह वार्ड नंबर 23 के लोगों की जीत है। चुनाव की तटस्थता के बारे में कहने को कुछ नहीं है, चुनाव के दौरान विभिन्न वार्डों में हुई घटनाओं से सभी वाकिफ हैं। अगर चुनाव निष्पक्ष रूप से होता तो भाजपा को और सीटें मिलतीं।