Latest News नयी दिल्ली बिजनेस

Kotak Bank के कस्‍टमर हैं तो आपके लिए है बड़ी खबर,


नई दिल्‍ली, । प्राइवेट सेक्‍टर बैंक Kotak Mahindra Bank के ग्राहकों के लिए अच्‍छी खबर है। खासकर Senior Citizen Bank GrakahK। इस बैंक को सरकारी पेंशन (Sarkari Pension) जारी करने की मंजूरी मिल गई है। इसका फायदा बैंक के मौजूदा ग्राहकों को भी मिलेगा। रिटायरमेंट बाद उन्‍हें अब दूसरी जगह Pension Khata (Pension Account) नहीं खुलवाना होगा। Central Pension Accounting Office (CPAO) ने बैंक को ऐसा करने की मंजूरी दी है।

कोटक महिंद्रा बैंक पेंशन पेमेंट में अब हो गया Authorized Bank

CPAO के सेंट्रल कंट्रोलर ऑफ अकाउंट्स अनंग रावत के मुताबिक Kotak Mahindra Bank को पेंशन डिस्‍बर्स (Pension Disbursement) करने के लिए मंजूरी दी गई है। यह मंजूरी पेंशन स्‍कीम बुकलेट (Pension Scheme Booklet) के नाम पर दी गई है। अब कोटक महिंद्रा बैंक पेंशन के पेमेंट के मामले में Authorized Bank की तरह काम करेगा।