Latest News नयी दिल्ली मनोरंजन राष्ट्रीय

Krrish 4 के VFX हॉलीवुड फिल्म्स को देंगे टक्कर, ब्रह्मास्त्र देखने के बाद राकेश रोशन ने किया ये वादा


नई दिल्ली, : रणबीर कपूर और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ की कहानी पर भले ही मिली-जुली प्रतिक्रिया रही हो, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का कलेक्शन काफी शानदार रहा है। अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी ‘ब्रह्मास्त्र’ की कहानी कुछ खास हो या ना हो, लेकिन इस फिल्म के VFX और विजुअल इफेक्ट्स की हर जगह तारीफ हो रही है। हाल ही में डायरेक्टर और अभिनेता राकेश रोशन भी ‘ब्रह्मास्त्र’ के वीएफएक्स की तारीफ करते हुए नजर आए। इतना ही नहीं निर्देशक-निर्माता ने अपने फैंस से ये भी वादा किया कि उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘कृष 4’ में भी फैंस को दमदार वीएफएक्स देखने को मिलेंगे।

हॉलीवुड ‘वीएफएक्स’ को टक्कर देंगे राकेश रोशन

निर्देशक राकेश रोशन ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू के दौरान ‘ब्रह्मास्त्र’ के वीएफएक्स को हॉलीवुड के टक्कर का बताया है। राकेश भारतीय फिल्मों में दिखाए जा रहे वीएफएक्स ‘इंटरनेशनल मानकों के बराबरी के है। कृष डायरेक्टर राकेश रोशन ने अपने इंटरव्यू में ये भी कहा कि अब बॉलीवुड फिल्मों को इंटरनेशनल मानकों के साथ स्पर्धा करनी होगी। इसलिए उन्हें उनका बेस्ट देना होगा। इसके अलावा ऋतिक रोशन के पिता राकेश रोशन ने ‘कृष 3’ की सफलता के बाद फैंस से ये वादा भी किया की वह अपनी फिल्म ‘कृष 4’ में बहुत सारे स्पेशल इफेक्ट डालेंगे’।

 

बॉलीवुड और हॉलीवुड के विजुअल्स के बीच बताया सबसे बड़ा अंतर

राकेश रोशन ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, ‘हॉलीवुड इस मामले में हम लोगों से ज्यादा अनुभवी है, क्योंकि वह कई सालों से फिल्मों में वीएफएक्स का इस्तेमाल कर रहे हैं। इसलिए उनका काम करने का तरीका हमसे ज्यादा फास्ट है और उनका विजुअली भी वह हम लोगों से ज्यादा स्ट्रांग है’। आपको बता दें कि अयान मुखर्जी की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ को बनाने में चार साल से ज्यादा का समय लगा है और इस फिल्म का बजट 400 करोड़ के आसपास का है।

 

राकेश रोशन की कृष है सफल फ्रेंचाइजी

राकेश रोशन की फिल्म ‘कृष’ बॉलीवुड की सफल फ्रेंचाइजी में से एक है। पहले पार्ट ‘कोई मिल गया’ में जहां प्रीति जिंटा नजर आई थीं, तो वही कृष और कृष 2 में प्रियंका चोपड़ा ने ऋतिक रोशन के अपोजिट प्रमुख भूमिका निभाई थी। फिल्म में ऋतिक सुपरहीरो बने थे। राकेश रोशन की ‘कृष’ में शानदार वीएफएक्स का इस्तेमाल किया गया था।