Latest News उत्तर प्रदेश नयी दिल्ली राष्ट्रीय लखनऊ

Lakhimpur Kheri: लखनऊ एयरपोर्ट से लखीमपुर के लिए रवाना हुए राहुल गांधी


  1. नई दिल्लीः लखीमपुर हिंसा में मृतकों के परिजनों से मिलने जा रहे कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी लखनऊ एयरपोर्ट पर ही धरने पर बैठ गए हैं। प्रशासन ने राहुल गांधी को मेन गेट से जाने की इजाजत नहीं दी है, जिससे वह नाराज हैं। उनके साथ छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश सिंह बघेल व पंजाब सीएम चरणजीत सिंह चन्नी भी धरने पर बैठे हैं।

पुलिस राहुल गांधी को अपनी गाड़ी से ले जाना चाहती है, लेकिन वह इस शर्त पर तैयार नहीं है। राहुल गांधी ने इस दौरान कहा कि मैं किसी नहीं डरता हूं। वह वीआईपी गेट से नहीं जाएंगे। पुलिस जाने नहीं दे रही यह कैसी परमिश्न है।

राहुल गांधी लखीमपुर खीरी पीड़ित परिजनों से मिलने के लिए कुछ देर पहले दिल्ली एयरपोर्ट से लखनऊ के लिए रवाना हुए थे। प्रशासन ने राहुल व प्रियंका समेत 5 लोगों को मिलने की परमिश्न जारी की थी।

बता दें कि सुबह राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी सरकार पर बड़ा हमला बोला था। उन्होंने कहा था कि धारा 144, 5 लोगों को रोकती है, लेकिन तीन लोग वहां जाएंगे। वहां जाकर वह हालात समझना चाहते हैं। बदसलूकी से वह डरने वाले नहीं, लेकिन सरकार पर एक्शन के लिए दबाव बनाएंगे। मीडिया और देश की तमाम कानूनी संस्थाओं पर सरकार का कंट्रोल है। कुछ ही देर बाद प्रशासन ने उन्हें सशर्त लखीमपुर खीरी जाने की इजाजत दे दी थी।