News TOP STORIES उत्तर प्रदेश नयी दिल्ली राष्ट्रीय लखनऊ

Lakhimpur: SC ने सरकार से पूछा – लखीमपुर मामले में कितने लोगों की हुई गिरफ्तारी?


  1. लखीमपुर खीरी में हुई हिंसक झड़प पर राजनीति जोरों पर हैं. राहुल गांधी पीड़ितों से मुलाकात कर दिल्ली के लिए रवाना हो चुके हैं. आज सपा प्रमुख अखिलेश यादव बसपा नेता सतीश चंद्र मिश्रा भी पीड़ितों से मिलने पहुंचेंगे. दूसरी तरफ सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में स्वतः संज्ञान लिया है. इस मामले में सुप्रीम कोर्ट सुनवाई कर रहा है. वहीं प्रियंका गांधी ने योगी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें बिना एफआईआर के गिरफ्तार किया गया है. योगी सरकार ने मामले की जांच के लिए न्यायिक आयोग का गठन कर दिया है