Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय लखनऊ

LIVE UP Police Bharti Result: जानें कब जारी होगा यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल परीक्षा का रिजल्ट, केवल 4 स्टेप्स में चेक कर सकेंगे परिणाम


नई दिल्ली। यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा में भाग लेने वाले लाखों अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में पुलिस भर्ती रिजल्ट पर अपडेट देते हुए कहा कि परीक्षा का परिणाम जल्द घोषित किया जाएगा। इसके अलावा मुख्यमंत्री के ऑफिशियल X अकाउंट पर भी नतीजे जल्द ही जारी होने की बात कही गई है। ऐसे में अनुमान है कि उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) कॉन्स्टेबल भर्ती रिजल्ट कभी भी जारी कर सकता है। परिणाम ऑनलाइन माध्यम से UPPRPB की ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जारी किया जाएगा।

यूपी पुलिस भर्ती पर मुख्यमंत्री की ओर से अपडेट देते हुए कहा गया है कि कॉन्स्टेबल परीक्षा के नतीजे (Live UP Police Constable Results 2024 Updates) जल्द ही जारी किये जा सकते हैं। जो अभ्यर्थी लिखित परीक्षा में निर्धारित कटऑफ अंक प्राप्त करेंगे वे भर्ती के अगले चरण पीईटी एवं पीएसटी के लिए क्वालीफाई माने जाएंगे। पीईटी पीएसटी में अभ्यर्थियों की शारीरिक नापजोक एवं दौड़ का टेस्ट लिया जायेगा।

11 Nov 20241:04:49 PM

UP Police Constable Result 2024 LIVE: क्या इस सप्ताह घोषित होगा रिजल्ट!

यूपी के मुख्यमंत्री ने यूपी पुलिस रिजल्ट जल्द ही जारी होने की जानकारी दी थी। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) इस सप्ताह या अगले सप्ताह में नतीजों की घोषणा कर सकता है।