News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

Lok Sabha: ‘अनफिट’ डीएमके सांसद के बिगड़े बोल पर संसद में बरपा हंगामा, भाजपा ने की माफी की मांग


नई दिल्ली। लोकसभा में मंगलवार को केंद्रीय मंत्री एल मुरुगन के खिलाफ टीआर बालू की एक टिप्पणी पर दोनों के बीच जुबानी जंग छिड़ गई। बात इतनी बढ़ गई कि सत्तारूढ़ भाजपा सांसदों ने द्रमुक नेता से एक दलित का अपमान करने के लिए माफी मांगने को कहा।

दरअसल, डीएमके सांसद लोकसभा में प्रश्न पूछने के लिए खड़े हुए थे, जिसका जवाब देने के लिए जैसे ही केंद्रीय मंत्री बोलने लगे तो इससे वह नाराज हो गए। नाराजगी में उन्होंने केंद्रीय मंत्री को अनफिट करार देते हुए कहा कि वह मंत्री पद के लिए और सवाल का जवाब देने के लिए फिट नहीं हैं।

‘पूछा गया अप्रासंगिक सवाल’

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, अपनी पार्टी के दो सहयोगियों द्वारा इस विषय पर प्रश्न पूछे जाने के बाद, बालू ने एक पूरक प्रश्न पूछा। उस समय, केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी राज्य मंत्री मुरुगन, जो तमिलनाडु से ही आते हैं, उन्होंने कहा कि द्रमुक नेता एक अप्रासंगिक सवाल पूछ रहे थे।

सत्ता पक्ष ने की माफी की मांग

इस पर बालू ने मुरुगन के खिलाफ टिप्पणी कर दी। संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी, उपमुख्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल, कई अन्य मंत्री और भाजपा सांसद बालू की टिप्पणी के विरोध में खड़े हो गए। उन्होंने दावा किया कि मुरुगन एक दलित हैं और यह टिप्पणी पूरे दलित समुदाय का अपमान है और माफी की मांग की। इस पर सत्ता पक्ष के सदस्यों ने फिर विरोध जताया और उनसे माफी की मांग की। जल्द ही, स्पीकर ने टिप्पणी को हटा दिया।

डीएमके सांसद टीआर बालू ने राज्य मंत्री और भाजपा नेता एल मुरुगन के खिलाफ अपनी संसद में रहने के लिए अयोग्य टिप्पणी पर कहा, “यह एक असंसदीय टिप्पणी नहीं है।” केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा, “डीएमके सांसद टीआर बालू ने राज्यमंत्री और बीजेपी नेता एल मुरुगन अपमान करना चाहा था। हमने उनसे माफी की मांग की है, लेकिन कांग्रेस नेताओं ने भी टीआर बालू का समर्थन किया।”

वहीं, डीएमके सांसद ए राजा ने इस पर टिप्पणी देते हुए कहा, “मैंने गृह राज्य मंत्री से एक पूरक प्रश्न पूछा कि क्या राष्ट्रीय आपदा कोष के तहत कोई राशि जारी की जाएगी। गृह राज्य मंत्री द्वारा दिया गया जवाब पूरी तरह से टालमटोल करने वाला और गैर-जिम्मेदाराना था, इसलिए हम थोड़ा चिंतित थे। इस चर्चा के दौरान, टीआर बालू कुछ सवाल पूछना चाहते थे और राज्य मंत्री और भाजपा नेता एल मुरुगन ने उन्हें रोक दिया।”