Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

Lok Sabha: अमेठी-रायबरेली सीट से राहुल-प्रियंका की उम्मीदवारी को लेकर हलचल तेज, कांग्रेस की ओर से आज शाम तक औपचारिक एलान


 नई दिल्ली। तीसरे चरण के मतदान के लिए अमेठी और रायबरेली में नामांकन दाखिल करने के लिए अब एक दिन का समय बचा है। इन दोनों लोकसभा सीटों पर कांग्रेस की तरफ से सस्पेंस बना हुआ है। इस बीच, सोनिया गांधी के पूर्व संसदीय क्षेत्र प्रतिनिधि नामांकन की तैयारियों के सिलसिले में अमेठी पहुंचे, तो सियासी गलियारों में हलचलें तेज हो गई है।

 

वहीं, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद जयराम रमेश ने अमेठी-रायबरेली सीट से उम्मीदवारी को लेकर बड़े संकेत दिए हैं। जयराम रमेश ने कहा है कि मुझे उम्मीद है कि आज कोई घोषणा हो सकती है। उन्होंने यह भी कहा कि औपचारिक रूप से आज शाम तक इसकी घोषणा हो जाएगी।

 

कांग्रेस नेता ने न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा, सीईसी ने पूरी जिम्मेदारी पार्टी अध्यक्ष को दी है और मेरा मानना है कि आज शाम तक आधिकारिक घोषणा हो जाएगी। हालांकि, हम राहुल को चाहते हैं।”

उन्होंने कहा, “राहुल गांधी को अमेठी से और प्रियंका गांधी को रायबरेली से चुनाव लड़ना है लेकिन उन्हें पूरे देश में चुनाव प्रचार करना है, वे दोनों हमारे स्टार प्रचारक हैं लेकिन सीईसी, कांग्रेस संगठन और कांग्रेस कार्यकर्ता चाहते हैं कि राहुल गांधी अमेठी से और प्रियंका गांधी रायबरेली से चुनाव लड़ें। लेकिन यह उनकी निजी पसंद है…”