मालदा। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज (23 अप्रैल) बंगाल के मालदा दक्षिण में रोड शो किया। रोड शो के इतर अमित शाह ने ममता सरकार पर जमकर निशाना साधा। वहीं, उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी 30 से अधिक सीटें जीतेगी।
उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी सीएए का विरोध कर रही हैं और शरणार्थियों को नागरिकता नहीं मिलने दे रही हैं। टीएमसी शासन के तहत पश्चिम बंगाल में लोग लगातार घुसपैठ कर रहे हैं।
मोदी की गारंटी पर भरोसा करना होगा: अमित शाह
वहीं, अमित शाह ने आगे कहा,”तृणमूल जैसे भ्रष्टाचारियों को बंगाल से हटाना होगा। जनता को मोदी की गारंटी पर भरोसा करना होगा और तृणमूल की हार को सुनिश्चित करना होगा।”