बागडोगरा। चुनाव आयोग ने सोमवार (18 मार्च) को कड़ी कार्रवाई करते हुए राजीव कुमार को बंगाल पुलिस के महानिदेशक (डीजीपी) की कुर्सी से हटा दिया। उनके स्थान पर वरिष्ठ आइपीएस अधिकारी विवेक सहाय को नया डीजीपी नियुक्त किया गया है। राजीव कुमार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी विशेष विश्वासपात्र अधिकारी माना जाता है। ईसी के इस फैसले पर तृणमूल कांग्रेस ने आपत्ति जताई।
चुनाव आयोग की कार्रवाई पर भड़की टीएमसी
तृणमूल नेता कुणाल घोष ने कहा कि भाजपा चुनाव आयोग जैसी संस्थाओं को हथियाने की पूरी कोशिश कर रही है। वे (भाजपा) केवल अपने राजनीतिक उद्देश्य को पूरा करने के लिए निगरानी रखने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने अपनी योजना और अलग-अलग राज्यों के अनुरोध के अनुसार ऐसा किया है।
भाजपा नेता ने टीएमसी को दिया जवाब
टीएमसी के बयान पर पश्चिम बंगाल बीजेपी अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने प्रतक्रिया दी। उन्होंने कहा, “चुनाव आयोग ममता बनर्जी की जरूरत के मुताबिक काम नहीं कर सकता।”
सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में चुनाव कराने की मांग करने वाले डेरेक ओ’ब्रायन पर निशाना साधते हुए सुकांत मजूमदार ने व्यंग्यात्मक ढंग से कहा, “डेरेक ओ’ब्रायन और उनकी पार्टी के नेता एक नया संविधान बनाना चाहते हैं। आइए एक काम करें, ममता बनर्जी को एक नया संविधान लिखने दें।
भाजपा नेता ने कहा, “ईसीआई को चुनाव कराने की जिम्मेदारी दी गई है। यह राज्य चुनाव आयोग की तरह काम नहीं करेगा और जो भी ममता बनर्जी कहेंगी वह करेगी।”
सुप्रीम करे चुनाव की निगरानी: टीएमसी
टीएमसी नेता डेरेक ओ ब्रायन ने सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में लोकसभा चुनाव की मांग करते हुए आरोप लगाया था कि बीजेपी की चालें भारत के चुनाव आयोग (ईसीआई) को नष्ट कर रही हैं।