Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

Lok Sabha Election: अरविंद केजरीवाल का गोवा का दौरा स्थगित, पार्टी सूत्रों ने बताया क्यों टला कार्यक्रम?


नई दिल्ली। आगामी 2024 लोकसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (आप) की तैयारियों का आकलन करने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का गोवा का दौरा फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। इसके पीछे गणतंत्र दिवस की तैयारियों के कारण दिया गया है। यह जानकारी पार्टी सूत्रों ने आज बृहस्पतिवार को दी है।

मालूम हो कि अरविंद केजरीवाल को बृहस्पतिवार को दो दिवसीय दौरे के लिए गोवा रवाना होना था। पार्टी के एक सूत्र ने कहा, “गणतंत्र दिवस की तैयारियों के कारण मुख्यमंत्री का गोवा दौरा स्थगित कर दिया गया है। अब, वह अगले सप्ताह गोवा के लिए रवाना होंगे।”