कोलकाता। विज्ञापन मामले में तृणमूल ने भाजपा को अदालत की अवमानना का नोटिस जारी किया है। टीएमसी की शिकायत है कि कोर्ट के आदेश के बावजूद भाजपा ने अपने एक्स हैंडल से ममता को सनातन विरोधी बताने वाला विज्ञापन अभी तक नहीं हटाया है।
टीएमसी ने की EC से शिकायत
तृणमूल ने इसकी शिकायत चुनाव आयोग और राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी से भी की है। कलकत्ता हाई कोर्ट ने इन विज्ञापनों पर रोक लगाने का आदेश दिया था। तृणमूल कांग्रेस ने विज्ञापन में पार्टी और कार्यकर्ताओं के खिलाफ असत्यापित आरोप लगाए जाने का दावा किया था तथा इसे लेकर उसने हाई कोर्ट में मामला दायर किया था।