नई दिल्ली। INDI गठबंधन में बिखराव का सिलसिला थम नहीं रहा है। केंद्र की सत्ता में बीजेपी को आने से रोकने लिए बनाए गए विपक्षी गठबंधन में शामिल दल एक-एक कर इसका साथ छोड़ रहे हैं। वहीं, अब खबर है कि यूपी में भी इंडी गठबंधन में टूट हो गई है।
सीट शेयरिंग पर कांग्रेस नेता का बयान
चर्चा है कि यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव की पार्टी सपा भी इंडी गठबंधन से अलग हो गई है। इस चर्चा के बीच कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने अहम जानकारी दी है। केसी वेणुगोपाल ने इंडी गठबंधन से सपा के अलग होने की खबरों के बीच बयान दिया है।
पत्रकारों के साथ बातचीत में कांग्रेस नेता ने कहा कि सीट शेयरिंग अंतिम चरण में है, इसे किसी भी मिनट अंतिम रूप दिया जा सकता है। बातचीत जारी है।
डिंपल यादव ने भी दिया बयान
सपा-कांग्रेस के गठबंधन को लेकर सपा सांसद डिंपल यादव ने भी बयान दिया है। डिंपल यादव ने कहा कि यूपी में सपा और कांग्रेस के बीच गठबंधन को लेकर नेताओं के बीच बातचीत चल रही है।
कांग्रेस को 17 सीटों की पेशकश
सपा ने लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस को 17 सीटें देने की पेशकश की है। इससे पहले, अखिलेश यादव ने कांग्रेस को 11 सीट देने की बात कही थी। सपा प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने बताया कि हमारी ओर से कांग्रेस को 17 सीटें देने की पेशकश की। अगर इस पर कांग्रेस की ओर से हरी झंडी मिल जाती तो अखिलेश यादव रायबरेली में न्याय यात्रा में शामिल होते।