एलपीजी के दामों में हुई बढ़ोतरी पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है। राहुल ने एक ट्वीट में लिखा कि मोदी सरकार विकल्प दे रही है कि जनता एलपीजी स्टोव पर नहीं, चूल्हे पर फूंक-फूंककर खाना बनाए। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार चाहती है कि जनता ‘जुमले खाएं। यह पहला मौका नहीं है जब राहुल गांधी ने महंगाई के विषय पर मोदी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला है, इससे पहले भी वह इसके खिलाफ आवाज उठाते रहे हैं।
आपको बतां दे कि 1 मार्च की शुरुआत होते ही घरेलू रसोई गैस के दाम में 25 रुपये तो कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में 95 रुपये की बढ़ोतरी हुई, जिसे आम आदमी की जेब में बहुत बडा झटका माना जा रहा है। कीमतों में आई तेजी के साथ दिल्ली में अब घरेलू गैस का रेट 794 से बढ़कर 819 रुपए हो गया है, तो वहीं कमर्शियल सिलेंडर का दाम 1614 रुपए हो गया है। नई कीमतों की बात करें तो मुंबई में 819 रुपए, कोलकाता में 845.50 रुपए और चेन्नई में 835 रुपए गैस सिलिंडर के दाम हो गए हैं। कोरोना महामारी का कहर काबू में होने के बाद मांग में सुधार के बीच अंतरराष्ट्रीय बाजार में एलपीजी के दाम बढ़े हैं।
फरवरी के महीने में गैस सिलिंडर की कीमत में 100 रुपए का उछाल आया था। पहले 4 फरवरी को दूसरी बार 14 फरवरी को और तीसरी बार 25 फरवरी को 25 रुपये दाम बढ़ाए थे।आज मार्च की पहली ही तारीख को LPG सिलेंडर 25 रुपये महंगा कर दिया गया है। आज की बढ़ोतरी मिलाकर 26 दिनों में LPG 125 रुपये महंगा हो चुका है। देशभर में एलपीजी का दाम एक ही होता है। सरकार कुछ चुनिंदा ग्राहकों को इसपर सब्सिडी प्रदान करती है। हालांकि, पिछले कुछ साल के दौरान महानगरों और बड़े शहरों में कीमतों में लगातार वृद्धि के बाद सब्सिडी समाप्त हो गई है। दिल्ली में उपभोक्ताओं को एलपीजी पर कोई सब्सिडी नहीं मिलती। सभी उपभोक्ताओं के लिए अब रसोई गैस सिलेंडर का दाम 819 रुपये हो गया है।