नई दिल्ली, । लखनऊ सुपरजायंट्स को जोरदार झटका लगा है। स्टार तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट बाएं हाथ में कंधे में चोट के कारण आईपीएल 2023 से बाहर हो गए हैं। ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक उनादकट चोट के कारण आईपीएल 2023 से बाहर हो गए हैं, लेकिन विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से पहले उनके फिट होने की उम्मीद है।
इसका मतलब है कि भारतीय टीम राहत की सांस ले सकती है क्योंकि जयदेव उनादकट डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए स्क्वाड का हिस्सा हैं। पता हो कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से लंदन के द ओवल मैदान में डब्ल्यूटीसी फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।
बता दें कि जयदेव उनादकट को रविवार को नेट्स पर अभ्यास करने के दौरान बाएं हाथ के कंधे में चोट लगी थी। उनादकट ने नेट्स पर अपनी गेंद डाली, जब उनका पैर रस्सी में अटका और वो गेंदबाजी करने वाले हाथ के बल पर गिर गए। इसके बाद उन्हें कंधे पर बर्फ की सिकाई करते हुए देखा गया। लखनऊ को बुधवार को अपने होमग्राउंड पर चेन्नई सुपरकिंग्स का सामना करना है, जिससे पहले उसे जोरदार झटका लगा है।
जानकारी मिली है कि जयदेव उनादकट ने स्कैन्स के लिए मुंबई की यात्रा की और बीसीसीआई द्वारा नियुक्त विशेष सलाहकार से मुलाकात की। बोर्ड के मेडिकल स्टाफ की सलाह के बाद सुपरजायंट्स ने जयदेव उनादकट को आईपीएल से बाहर करने का फैसला ले लिया है। उम्मीद की जा रही है कि जयदेव उनादकट अब बेंगलुरु स्थित एनसीए में जाकर रिहैब करेंगे और डब्ल्यूटीसी फाइनल से पहले ठीक होने की कोशिश करेंगे।
जयदेव उनादकट को उसी दिन चोट लगी, जिस दिन कप्तान केएल राहुल चोटिल हुए। आरसीबी के खिलाफ सोमवार की शाम बाउंड्री रोकने के प्रयास में केएल राहुल चोटिल हुए थे। राहुल के स्कैन्स के नतीजों का इंतजार किया जा रहा है। ध्यान दिला दें कि उनादकट ने आईपीएल 2023 में 3 मैच खेले, जिसमें 92 रन देकर कोई विकेट हासिल नहीं किया।
जयदेव उनादकट डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए पांच तेज गेंदबाजों में से एक हैं। वह मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव और शार्दुल ठाकुर के साथ गेंदबाजी आक्रमण की बागडोर संभालने वाले थे। केएल राहुल भी डब्ल्यूटीसी फाइनल का हिस्सा हैं, लेकिन उनके हिस्सा लेने की स्थिति पर सस्पेंस बन गया है।