लुधियाना। सेंट्रल जेल में हुई सर्च के दौरान 8 हवालातियों के कब्जे से 9 मोबाइल फोन बरामद हुए। थाना डिवीजन नंबर 7 की ताजपुर चौकी पुलिस ने अब उनके खिलाफ तीन केस दर्ज करके छानबीन शुरू की है। एएसआइ (ASI) बिंदर सिंह ने बताया कि पहले केस में पुलिस ने सहायक जेल सुपरिंटेंडेंट हरमिंदर सिंह की शिकायत पर हवालाती सुरिंदर सिंह, पवनदीप सिंह तथा अमनदीप सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया। अपने बयान में उन्होंने बताया कि 26 सितंबर को जेल में हुई सर्च के दौरान तीनों आरोपितों के कब्जे से तीन मोबाइल फोन बरामद किए गए।
एएसआइ गुरमीत सिंह ने बताया कि दूसरे केस में पुलिस ने सहायक जेल सुपरिंटेंडेंट कुलदीप सिंह की शिकायत पर हवालाती नवजोत सिंह, सुखपाल सिंह तथा पलविंदर सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया। अपने बयान में उन्होंने बताया कि 26 सितंबर को जेल में हुई सर्च के दौरान तीनों आरोपितों के कब्जे से 4 मोबाइल बरामद किए गए।
एएसआइ दविंदर सिंह ने बताया कि तीसरे केस में पुलिस ने सहायक जेल सुपरिंटेंडेंट सुखदेव सिंह की शिकायत पर हवालाती वरिंदर ठाकुर तथा गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी के खिलाफ केस दर्ज किया। अपने बयान में उन्होंने बताया कि 27 सितंबर को जेल में हुई सर्च के दौरान तीनों आरोपितों के कब्जे से तीन मोबाइल बरामद किए गए।
पंजाब की जेलाें में सख्ती के बाद भी पकड़े जा रहे माेबाइल
पंजाब की जेलाें में सख्ती के बाद भी माेबाइल पकड़ने जाने से जेल प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान उठ रहे हैं। इससे पुलिस की भी कार्यप्रणाली कठघरे में आ गई है। पिछले दिनाें जेल मंत्री हरजाेत बैंस ने सेंट्रल जेल का दाैरा कर खामियां दुरुस्त करने के निर्देश दिए थे। इसके बाद भी हर राेज यहां माेबाइल बरामद हाे रहे हैं। आप सरकार के सत्ता में आने के बाद जेलाें में बड़े स्तर पर चेकिंग अभियान शुरू किया गया है।