नई दिल्ली, । हाल ही में आए एलआईसी के आईपीओ ने निवेशकों को काफी निराश किया। शेयर बाजार में एलआईसी की लिस्टिंग आईपीओ प्राइस से कम पर हुई और अभी भी शेयर की कीमत उससे कम ही है। इसी बीच अब तीन कंपनियों- मैकलियोड्स फार्मास्युटिकल्स, ट्रैवल सर्विस प्रोवाइडर टीबीओ टेक और सूरज एस्टेट डेवलपर्स को आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिए फंड जुटाने के लिए पूंजी बाजार नियामक सेबी की मंजूरी मिल गई है। इन फर्मों ने दिसंबर 2021 और मार्च 2022 के बीच सेबी में अपने आईपीओ पेपर्स दाखिल किए थे। इसके बाद अब इन्हें 17-20 मई के दौरान सेबी की ऑब्जेक्शन्स मिलीं। सेबी की एक अपडेट से यह जानकारी मिली है। बता दें कि यहां ऑब्जेक्शन्स का मतलब आईपीओ लाने के लिए आगे बढ़ने की मंजूरी है।
