Latest News उत्तर प्रदेश नयी दिल्ली प्रयागराज राष्ट्रीय लखनऊ

Mahakumbh 2025: प्रयागराज में मांस-मदिरा की बिक्री पर रोक, महाकुंभ को लेकर CM योगी ने जारी किया आदेश


प्रयागराज। संतों व सनातन धर्मावलंबियों की भावनाओं का सम्मान करते हुए महाकुंभ के दौरान प्रयागराज में मांस-मदिरा की बिक्री नहीं होगी। इसकी घोषणा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की। संतों के साथ संवाद के दौरान अखाड़ा परिषद के महामंत्री महंत हरि गिरि ने कुंभ व माघ मेला के दौरान मेला क्षेत्र के पास मांस-मदिरा की बिक्री पर चिंता व्यक्त की।

प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ 2025 को लेकर सीएम ने अहम निर्देश दिए हैं। इस दौरान मांस-मदिरा की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संतों की भावनाओं का सम्मान करते हुए यह घोषणा की है। महाकुंभ के दौरान मेला क्षेत्र के 500 मीटर के दायरे में आने वाले सभी मोहल्लों में यह प्रतिबंध लागू रहेगा। नियम का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

इस पर मुख्यमंत्री ने स्पष्ट कहा कि महाकुंभ सनातन धर्म के वैभव को प्रदर्शित करते हुए संस्कृति को संरक्षित करता है। इसके ध्वजवाहक अखाड़े और विभिन्न परंपराओं के संत हैं। सरकार उनके निर्देशन में काम करती है।