पुणे। पुणे -सोलापुर राजमार्ग पर एक कार का भयानक एक्सीडेंट हो गया इस दुर्घटना में पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि चालक के नियंत्रण खोने के बाद यह भीषण हादसा हुआ और सभी पांचों मृतक तेलंगाना के रहने वाले थे। यह दर्दनाक हादसा भिगवान पुलिस क्षेत्र के डलज गांव के पास हुआ।
बहुत भयानक था हादसा
सड़क हादसा इतना भीषण था की कार का सामने का भाग पूरी तरह से चकनाचूर हो गया। एक्सीडेंट के बाद स्थानीय लोगों की मदद से पीड़ितों को अस्पताल पहुंचाया गया।
छह लोग कार में मुंबई से तेलंगाना जा रहे थे
पुलिस ने दुर्घटना का विवरण देते हुए कहा कि छह लोग कार में मुंबई से तेलंगाना जा रहे थे और पुणे में यह घटना घटी। ड्राइवर के नियंत्रण खो देने और कार पलट जाने से पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।