नई दिल्ली, । अजित पवार और शरद पवार गुट की मुंबई में बैठक हुई। अजित पवार की बैठक में एनसीपी के 35 विधायकों और पांच एमएलसी के शामिल होने का दावा किया गया। वहीं, शरद पवार गुट की बैठक में 13 विधायक शामिल हुए। इसके अलावा बैठक में तीन एमएलसी और पांच सांसद भी मौजूद रहे। बैठक में जो विधायक शामिल हुए वो अनिल देशमुख, रोहित पवार, राजेंद्र शिंगणे, अशोक पवार, किरण लाहामाटे, प्राजक्त तानपुरे, बालासाहेब पाटिल, जितेंद्र आव्हाड, चेतन विट्ठल, जयंत पाटिल, राजेश टोपे, संदीप और देवेंद्र भूयर थे।
5 July 2023
3:54:23 PM
अजित पवार की बैठक खत्म
मुंबई के MET बांद्रा में बैठक के बाद अजित पवार गुट के एनसीपी नेताओं को बस से एक होटल ले जाया जा रहा है।
3:17:11 PM
अजित पवार ने ठोका पार्टी पर दावा
अजित पवार ने एनसीपी पर अपना दावा ठोका है। अजित पार ने एनसीपी के चुनाव चिह्न पर भी अपना दावा किया है। चुनाव आयोग को इस संबंध में अजित पवार की एक चिट्ठी मिली है।
2:40:42 PM
संयुक्त विपक्ष की बैठक देखकर आई हंसी
पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि जब हम शिवसेना की विचारधारा को स्वीकार कर सकते हैं, तो बीजेपी के साथ जाने में क्या आपत्ति है? हम एक स्वतंत्र इकाई के रूप में इस गठबंधन में शामिल हुए हैं। उन्होंने कहा कि मैं शरद पवार के साथ पटना में संयुक्त विपक्ष की बैठक में गया था। जब मैंने वहां का दृश्य देखा तो मुझे हंसने का मन हुआ। वहां 17 विपक्षी दल थे। उनमें से 7 दलों के पास लोकसभा में सिर्फ एक सांसद है। एक पार्टी ऐसी थी, जिसका लोकसभा में एक भी सांसद नहीं है। उनका दावा है कि वे बदलाव लाएंगे।
2:37:24 PM
…तो आज भी होता एनसीपी का सीएम: अजित पवार
अजित पवार ने कहा कि 2004 के विधानसभा चुनाव में एनसीपी के पास कांग्रेस से ज्यादा विधायक थे। अगर हमने उस समय कांग्रेस को मुख्यमंत्री पद नहीं दिया होता, तो आज तक महाराष्ट्र में केवल एनसीपी का ही मुख्यमंत्री होता।
2:17:54 PM
इन पांच सांसदों का शरद को समर्थन
13 विधायकों के अलावा पांच सांसद- श्रीनिवास पाटिल, सुप्रिया सुले, अमोल कोल्हे, फौजिया खान और वंदना चव्हाण शामिल हैं।
2:17:03 PM
शरद पवार की बैठक में 13 विधायक
एनसीपी प्रमुख शरद पवार की बैठक में कुल 13 विधायक शामिल हुए हैं। इसके अलावा बैठक में तीन एमएलसी और पांच सांसद भी मौजूद हैं। विधायकों में अनिल देशमुख, रोहित पवार, राजेंद्र शिंगणे, अशोक पवार, किरण लाहामाटे, प्राजक्त तानपुरे, बालासाहेब पाटिल, जितेंद्र आव्हाड, चेतन विट्ठल, जयंत पाटिल, राजेश टोपे, संदीप और देवेंद्र भूयर शामिल हैं।
1:50:54 PM
हम शरद पवार के पास जाने के लिए तैयार: छगन भुजबल
एनसीपी नेता छगन भुजबल ने कहा कि हम यहां केवल इसलिए हैं, क्योंकि शरद पवार साहब के आसपास कुछ करीबी सहयोगी हैं, वे पार्टी को खत्म करना चाहते हैं। एक बार जब आप उन्हें किनारे कर देंगे तो हम आपके पास वापस आने के लिए तैयार हैं। हम फिर आपके पास वापस आएंगे।
We are being accused of coming here (with Ajit Pawar) for fear of legal cases. This is not correct. Dhananjay Munde, Dilip Walse Patil and Ramraje Nimbalkar have no cases against them. There are several other people who have no cases against them but are still here. We are here… pic.twitter.com/bpAgzaHOq5
— ANI (@ANI) July 5, 2023
1:20:08 PM
40 से अधिक विधायकों का समर्थन: छगन भुजबल
एनसीपी नेता छगन भुजबल ने अजित पवार को 40 से अधिक विधायकों का समर्थन मिलने का दावा किया है। भुजबल ने कहा कि 40 से अधिक विधायक और एमएलसी हमारे साथ हैं। हमने शपथ लेने से पहले पूरी मेहनत की है। हमने शपथ ऐसे ही नहीं ली।
1:02:40 PM
अजित पवार को 35 विधायकों का समर्थन: सूत्र
समाचार एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से कहा कि अजित पवार को 35 विधायकों और पांच एमएलसी का समर्थन हासिल है।
12:56:46 PM
अजित पवार का शक्ति प्रदर्शन
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार और उनके गुट के नेता मुंबई के एमईटी बांद्रा में इकट्ठा होकर शक्ति प्रदर्शन कर रहे हैं।
#WATCH | Maharashtra’s Deputy CM Ajit Pawar and leaders of his faction display a show of strength as they gather at MET Bandra in Mumbai for a meeting of NCP. pic.twitter.com/AXwBouBqFv
— ANI (@ANI) July 5, 2023
12:49:24 PM
पार्टी कार्यकर्ताओं से एफिडेविट लिए जा रहे
अजित पवार गुट के नेता पार्टी कार्यकर्ताओं से अपनी निष्ठा दिखाने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं से शपथ पत्र ले रहे हैं।
#WATCH | NCP (Ajit Pawar faction) is taking affidavits from party workers to show their allegiance to Ajit Pawar’s NCP, at MET Bandra. pic.twitter.com/ngZQU83cD7
— ANI (@ANI) July 5, 2023
12:35:38 PM
शरद पवार के साथ देश की जनता: फौजिया खान
शरद पवार गुट की एनसीपी नेता फौजिया खान ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। फौजिया ने कहा कि मुझे लगता है इस देश की जनता शरद पवार के साथ है।
12:28:12 PM
थोड़ी देर में शुरू होगी अजित पवार गुट की बैठक
महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री और एनसीपी नेता अजित पवार पार्टी द्वारा नेताओं-कार्यकर्ताओं के साथ बुलाई गई बैठक थोड़ी देर में शुरू होगी।
12:17:12 PM
अजित पवार को माफ नहीं करेगी जनता: कांग्रेस
कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने अजित पवार पर निशाना साधा है। प्रमोद तिवारी ने कहा कि महाराष्ट्र की जनता अजित पवार को माफ नहीं करेगी।
12:08:08 PM
चिंता की बात नहीं: प्रफुल्ल पटेल
एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि हमारे पास सभी हैं, चिंता करने कोई बात नहीं है।
11:33:36 AM
शरद पवार की बैठक में पहुंचे अनिल देशमुख
महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख एनसीपी नेता शरद पवार की बैठक में शामिल होने पहुंच गए हैं।
#WATCH | Former Maharashtra HM & NCP (Sharad Pawar faction) leader Anil Deshmukh reaches YB Chavan in Mumbai. pic.twitter.com/LWTZXBTpzh
— ANI (@ANI) July 5, 2023
11:29:57 AM
महाराष्ट्र सरकार में नाराजगी नहीं: अजित पवार
अजित पवार ने कहा कि हम सबने मिलकर काम करने का निर्णय लिया है। असंतोष का कोई सवाल ही नहीं है।
11:03:40 AM
Maharashtra News रोहित पवार का बीजेपी पर निशाना
एनसीपी नेता और पार्टी अध्यक्ष शरद पवार के पोते रोहित पवार ने कहा कि लोकसभा या राज्य के विधानसभा चुनाव से 5-6 महीने पहले ईवीएम मशीनों की जांच की जाती है। चार दिन पहले महाराष्ट्र के अधिकारियों को ईवीएम मशीनों को बनाने का निर्देश दिया गया है। संकेत है कि दिसंबर 2023 में लोकसभा चुनाव और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव एकसाथ कराए जा सकते हैं। इसका मुख्य कारण कर्नाटक चुनाव में बीजेपी की हार है।
10:59:42 AM
बैठक में पहुंचे प्रफुल्ल पटेल
एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल अजित पवार गुट द्वारा बुलाई बैठक में शामिल होने के लिए पहुंच गए हैं।
10:53:00 AM
Political Crisis in Maharashtra महाराष्ट्र का सीएम बदल सकता है: संजय राउत
शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने कहा कि महाराष्ट्र का सीएम कभी भी बदला जा सकता है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से अजित पवार को लाया गया है, उसकी आवश्यकता नहीं थी, क्योंकि उनके पास पहले से ही बहुमत था। एकनाथ शिंदे गुट को चुनौती देने के लिए भाजपा अजित पवार जैसे वरिष्ठ नेता को लेकर आई।
10:50:40 AM
हम हमेशा एनसीपी के खिलाफ: संजय शिरसत
शिवसेना (एकनाथ शिंदे) नेता संजय शिरसत ने कहा कि हम हमेशा से एनसीपी के खिलाफ थे। आज भी हम शरद पवार के खिलाफ हैं। एनसीपी के साथ आने के बाद पार्टी के कुछ नेता खुश नहीं हैं। हमने सीएम और डिप्टी सीएम को सूचित कर दिया है और उन्हें इस मुद्दे को हल करना होगा।
10:42:01 AM
एफिडेविट पर साइन करवा रहे अजित गुट
बताया जा रहा है कि अजित पवार गुट की बैठक में शामिल होने वाले नेताओं से 100 रुपये के एफिडेविट पर साइन करवाए जा रहे हैं। वहीं, एनसीपी नेता छगन भुजबल ने कहा कि हमें 2-3 विधायकों को छोड़कर सभी विधायकों का समर्थन हासिल है।
10:37:13 AM
बैठक में शामिल होने पहुंचीं सुप्रिया सुले
एनसीपी की कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले बैठक में शामिल होने के लिए वाईबी चव्हाण सेंटर पहुंचीं।
#WATCH | NCP Working President and MP, Supriya Sule reaches YB Chavan in Mumbai. pic.twitter.com/uRxjDsHdaq
— ANI (@ANI) July 5, 2023
10:23:57 AM
मुंबई में जुटे Sharad Pawar के समर्थक
एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने पार्टी नेताओं की बैठक बुलाई है। मुंबई में वाईबी चव्हाण सेंटर के बाहर शरद पवार के समर्थक जुटे हैं।
#WATCH | Supporters of NCP chief Sharad Pawar gathered outside YB Chavan in Mumbai ahead of the meeting called by the party chief. pic.twitter.com/sASpE5GIRs
— ANI (@ANI) July 5, 2023
10:19:59 AM
Political Crisis in Maharashtra थोड़ी देर में होगी बैठक
शरद और अजित पवार गुट ने एनसीपी नेताओं की बैठक बुलाई है। दोनों गुटों ने विधायकों को नोटिस भी जारी किया है। अजित पवार गुट की बैठक थोड़ी देर में शुरू होने वाली है।
9:59:44 AM
सरकार में शामिल होना चाहते थे 51 विधायक: प्रफुल्ल पटेल
एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि पार्टी के 53 में से 51 विधायक पिछले साल महाराष्ट्र सरकार में शामिल होना चाहते थे।
9:54:16 AM
Maharashtra News: विकास के लिए समर्थन दिया- अजित पवार
डिप्टी सीएम अजित पवार ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है। महाराष्ट्र का विकास करने के लिए ही हम एकनाथ शिंदे सरकार में शामिल हो गए हैं।
9:50:37 AM
NCP Political Crisis अजित पवार से मिले एनसीपी नेता
महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार के समर्थकों ने मुंबई में उनके देवगिरी बंगले पर उनसे मुलाकात की।
#WATCH | Supporters of Maharashtra Deputy CM Ajit Pawar met him at his Devgiri Bungalow in Mumbai before the NCP leaders meeting called by Ajit Pawar. pic.twitter.com/hbR83kmlWH
— ANI (@ANI) July 5, 2023