मुंबई। डा. बी आर अंबेडकर के पोते प्रकाश अंबेडकर आगामी लोकसभा चुनाव विपक्षी गठबंधन के साथ मिलकर लड़ सकते हैं। दरअसल, वंचित बहुजन अघाड़ी (वीबीए) के प्रमुख प्रकाश आज आगामी लोकसभा चुनाव के लिए विपक्षी गुट एमवीए की सीट बंटवारे को लेकर हुई वार्ता में शामिल हुए।
संजय राउत ने साझा की फोटो
महा विकास अघाड़ी (एमवीए) के घटक दल शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने बैठक में दलित नेता के शामिल होने की एक तस्वीर भी साझा की। उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (यूबीटी) के अलावा, कांग्रेस और शरद पवार के नेतृत्व वाली राकांपा गुट भी एमवीए में भागीदार हैं।