News TOP STORIES नयी दिल्ली बंगाल

Matua Dharma Maha Mela : पीएम मोदी बोले, सिस्टम से भ्रष्टाचार को मिटाने और उत्‍पीड़न खत्‍म करने के लिए आगे आए मतुआ समाज


नई दिल्ली, । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से श्रीधाम ठाकुरनगर, ठाकुरबारी, पश्चिम बंगाल में ‘मतुआ धर्म महा मेला 2022’ को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि हम ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ के आधार पर सरकारी योजनाओं को लोगों तक ले जाते हैं। जब सभी का प्रयास राष्ट्र के विकास की शक्ति बने, तभी हम एक समावेशी समाज के निर्माण की दिशा में आगे बढ़ सकते हैं।

मतुआ समाज को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि श्री श्री हरिचांद ठाकुर जी ने एक और संदेश दिया है जो आजादी के अमृतकाल में भारत के हर भारतवासी के लिए प्रेरणा का स्रोत है। उन्होंने ईश्वरीय प्रेम के साथ-साथ हमारे कर्तव्यों का भी हमें बोध कराया। कर्तव्यों की इसी भावना को हमें राष्ट्र के विकास का भी आधार बनाना है।

कहीं भी किसी का उत्पीड़न हो रहा हो, तो वहां जरूर आवाज उठाएं

साथ ही पीएम मोदी ने कहा आज मैं मतुआ समाज के सभी साथियों से भी कुछ आग्रह करना चाहूंगा। सिस्टम से भ्रष्टाचार को मिटाने के लिए समाज के स्तर पर आपको जागरूकता को और बढ़ाना है। अगर कहीं भी किसी का उत्पीड़न हो रहा हो, तो वहां जरूर आवाज उठाएं। ये हमारा समाज के प्रति भी और राष्ट्र के प्रति भी कर्तव्य है।

ये महामेला मतुआ परंपरा को नमन करने का अवसर: पीएम मोदी

उन्होंने कहा कि ये मतुआ धर्मियो महामेला, मतुआ परंपरा को नमन करने का अवसर है। ये उन मूल्यों के प्रति आस्था व्यक्त करने का अवसर है जिनकी नींव श्री श्री हरिचांद ठाकुर ने रखी थी। इसे गुरुचांद ठाकुर जी और बोरो मां ने सशक्त किया। आज शांतनु जी के सहयोग से ये परंपरा इस समय और समृद्ध हो रही है