Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

MCD Election 2022: सुप्रीम कोर्ट पहुंचा एमसीडी चुनाव का मुद्दा,


नई दिल्ली, । दिल्ली (Delhi) में एमसीडी चुनाव (MCD Election) की तारीखों का एलान नहीं किये जाने को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है। AAP ने कोर्ट से गुजारिश की है कि तय समय पर ही एमसीडी चुनाव कराए जाएं। AAP ने अदालत से राज्य चुनाव आयोग को केंद्र सरकार के हस्तक्षेप के बिना दिल्ली में स्वतंत्र, निष्पक्ष और तय समय पर चुनाव कराए जाने का निर्देश देने की मांग की है।

चुनाव आयोग ने नहीं किया था तारीख का एलान

बता दें कि कुछ दिन पहले राज्य चुनाव आयोग ने चुनाव की तारीखों का एलान टाल दिया था। बताया जा रहा है कि चुनाव की तारीखों के एलान से ठीक पहले राज्य चुनाव आयोग को उपराज्यपाल के जरिए केंद्र सरकार की चिट्ठी मिली थी। चिट्ठी में कहा गया कि केंद्र सरकार तीनों नगर निगमों को फिर से एक करना चाहती है। इसको लेकर विधेयक जल्द ही संसद में पेश किया जाएगा, इसलिए अभी चुनाव नहीं कराया जाए