Latest News उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय लखनऊ

Meerut : एसटीएफ की छापामारी में सील हुआ था फिलिंग स्टेशन


मेरठ, । नायरा कंपनी के माधवपुरम स्थित सालासर पेट्रोल पंप पर दिसंबर में लगाई गई सील सोमवार को खोली गई। इस सील को खोलकर यह पता लगाना था कि पंप की मशीन के अंदर कोई चिप या डिवाइस है या नहीं। सील खोलने के बाद पंप की मशीन के अंदर से 12 चिप व चार पल्सर बरामद किए गए हैं। इनको प्रयोगशाला भेजा जाएगा ताकि यह स्पष्ट हो सके कि इस पंप से घटतौली हो रही थी या नहीं।

दिसंबर 2022 में एसटीएफ की छापेमारी के बाद चार पंपों को सील किया गया था। छापेमारी के दौरान दावा किया गया था कि चारों पेट्रोल पंपों में घटतौली करने वाली चिप व डिवाइस मिली है।

पंप की चिप या डिवाइस थाने में नहीं थी

पुलिस ने जांच आगे बढ़ाई तो सामने आया कि माधवपुरम वाले पंप की चिप या डिवाइस थाने में है ही नहीं। पुलिस मान रही थी कि छापेमारी के बाद सील लगाने के दौरान चिप मशीन के अंदर छूट गई होगी। सोमवार को पुलिस, आपूर्ति विभाग व बांट-माप विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में नायरा कंपनी के टेक्नीशियन महेंद्र कुमार ने पंप की मशीन की सील खोली व 16 उपकरण सील किए गए हैं। बांट-माप विभाग के कमलेश पांडेय ने यह पुष्टि की कि सील में कोई छेड़छाड़ नहीं हुई है।

पेट्रोल पंप संचालक ने कहा

मुझे बेवजह आरोपित बनाकर जेल में डाला गया। मैंने पुलिस से लेकर न्यायालय तक का दरवाजा खटखटाया कि सच्चाई का पता लगाया जाए। जब छापेमारी हुई थी, तब भी चिप नहीं मिली थी, न ही अब चिप मिली। सोमवार को सील किए उपकरण मशीन के पार्ट हैं। अवनीश गोयल, सालासर पेट्रोल पंप के संचालक

सभी चिप और पल्सर को किया सील

नायरा के ब्रह्मपुरी स्थित पेट्रोल पंप में मशीनों के अंदर से 12 चिप और चार पल्सर बरामद किए गए हैं। इससे मशीन के अंदर घटतौली करने की आंशका है। वीडियो रिकार्डिंग के तहत चिप और पल्सर मशीनों से निकाले गए हैं। उक्त सभी चिप और पल्सर को सील कर दिया है। उन्हें फोरेंसिक लैब में जांच के लिए भेजा जाएगा शुचिता सिंह, सीओ ब्रह्मपुरी