News TOP STORIES उत्तर प्रदेश नयी दिल्ली राष्ट्रीय लखनऊ वाराणसी

Mission 2024: निषादराज की प्रतिमा से बड़े वर्ग को साधने में जुटी BJP,


वाराणसी, । भारतीय जनता पार्टी 2024 के लोकसभा चुनाव के पूर्व श्रीराम जन्मभूमि ही नहीं भगवान राम, लक्ष्मण व सीता को गंगा पार कराने वाले केवट समाज को लेकर गंभीर है। इसे ध्यान में रखते हुए प्रदेश सरकार ने वाराणसी में निषादराज गुह की प्रतिमा लगाने की योजना बनाई है। प्रतिमा लगाने के लिए गंगा के किनारे तेलियानाला घाट का चयन किया गया है। प्रतिमा लगाने की जिम्मेदारी राजकीय निर्माण निगम को दी गई है। इसके लिए पर्यटन विभाग ने पिछले दिनों नगर निगम से घाट से अतिक्रमण हटाने के लिए आग्रह किया था। निगम ने अभियान चलाकर घाट पर सफाई कार्य भी किया गया था। वहां से गुमटी, तिरपाल, चौकी आदि अतिक्रमण को हटा दिया गया।

भाजपा लगातार प्रयासरत

जहां भी नदी है वहां निषाद समाज के मल्लाह, माझी, निषाद, केवट आदि का निवास है। इसके लिए भाजपा पहले ही अपने साथ निषाद समाज के नेता संजय निषाद को मिला चुकी है। भाजपा के लिए इस समाज के महत्व को इसी से समझा जा सकता है कि दो वर्ष पूर्व लखनऊ में आयोजित निषाद सम्मेलन में गृह मंत्री अमित शाह तक पहुंचे थे। प्रदेश में निषाद का करीब 15 प्रतिशत वोट है। निषाद समाज प्रदेश की सवा सौ विधानसभा क्षेत्रों में अपना प्रभाव रखता है।

पूर्वांचल में वाराणसी समेत भदोही, मीरजापुर, चंदौली, गाजीपुर, जौनपुर में इनकी काफी संख्या है। इनके महत्व का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि इसी समाज के दम पर भदोही से फूलन देवी लोकसभा तक पहुंची। निषाद वोट को देखते हुए प्रदेश की योगी सरकार ने इन्हें नौका संचालन, मत्स्य पालन के साथ तालाब पट्टा, सीएनजी नाव वितरण आदि कई कार्यक्रमों से लाभान्वित किया है। यहां कई कार्यक्रम भी पिछले दो वर्षों में प्रदेश और केंद्र सरकार की ओर से आयोजित किए गए। बताया जाता है कि वाराणसी की आठ विधानसभा क्षेत्रों में करीब डेढ़ लाख निषाद समाज के लोग हैं। शहर दक्षिणी, उत्तरी व रोहनियां विधानसभा क्षेत्र में तो इनकी संख्या जीत हार को प्रभावित करने में सक्षम है।

क्या कहते हैं विधायक

शहर दक्षिणी के विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी ने बताया कि निषादराज की प्रतिमा बनाने का कार्य संस्कृति विभाग कर रहा है। घाट पर बाधाएं दूर कर ली गई हैं। मार्च तक प्रतिमा स्थापित कर दी जाएगी।

अनुसूचित मोर्चा ने बनाई कार्ययोजना

भाजपा संगठन को सक्रिय रखने के लिए कार्यक्रम चलाती रहती है। इसी क्रम में अनुसूचित मोर्चा आगामी कार्यक्रमों की कार्ययोजना बनाने में जुट गया। इसके लिए भाजपा के क्षेत्र कार्यालय केशरीपुर रोहनिया में रविवार को मोर्चा की जिला कार्यसमिति बैठक हुई। मोर्चा के काशी क्षेत्र अध्यक्ष अजीत रावत ने कहा कि समाज में जाकर हर योजना के संदर्भ में लोगों को जागरूक किया जाय। जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा समेत मोर्चा ओमप्रकाश प्रियदर्शी, शशिकांत सेहरा, संजय सोनकर, रजनीश कन्नौजिया, अजय शास्त्री आदि उपस्थित रहे।