नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को गांधीनगर में चौथे वैश्विक अक्षय ऊर्जा निवेशक सम्मेलन (री-इन्वेस्ट) 2024 का उद्घाटन किया। पीएम मोदी ने इस अवसर पर कहा कि आज का भारत अगले 1000 वर्षों के लिए आधार तैयार कर रहा है।
मोदी ने आगे कहा कि देश एक स्थायी ऊर्जा मार्ग बनाने के लिए दृढ़ संकल्पित है और भविष्य को सुरक्षित करने के लिए सौर ऊर्जा, पवन ऊर्जा, परमाणु और जल विद्युत पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है। पीएम ने इसी दौरान अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ एक बैठक का किस्सा भी सुनाया।