Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

Modi@20: किताब पर चर्चा में शामिल हुए विदेश मंत्री, बोले- पीएम मोदी ने जनता की भावनाओं और आकांक्षाओं पर कब्जा किया


नई दिल्ली, । केंद्रीय विदेश मंत्री डाक्टर एस जयशंकर 5 जुलाई यानी मंगलवार को दिल्ली यूनिवर्सिटी  पहुंचे। यहां उन्होंने वाइस रीगल लाज के कन्वेंशन हाल में ‘मोदी @20 : ड्रीम्स मीट डीलिवरी’ किताब पर हो रहे विशेष चर्चा कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान विदेश मंत्री ने कहा कि वह दिल्ली यूनिवर्सिटी में फिर से आकर बहुत प्रसन्नता का अनुभव कर रहे हैं। यह उनकी मातृ संस्था है। यहां उन्होंने अपने चैप्टर, गृह मंत्री अमित शाह और एनएसए अजित डोभाल के बारे में बात की।

‘पीएम मोदी ने भावनाओं और आकांक्षाओं पर किया कब्जा’

विदेश मंत्री ने कहा कि Modi @ 20: Dreams Meet Delivery किताब का बड़ा हिस्सा सरकार के बाहर के लोगों के द्वारा लिखी गई है। नरेन्द्र मोदी ऐसे प्रधानमंत्री हैं, जिन्होंने पूरे देश की भावनाओं और आकांक्षाओं पर कब्जा कर लिया है। इस किताब के लिए उनसे खेल, व्यवसाय और सार्वजनिक दृष्टिकोण से संपर्क किया गया है।