Latest News नयी दिल्ली मध्य प्रदेश

MP : कूनो नेशनल पार्क में पेंच टाइगर रिजर्व से भेजे जाएंगे 500 चीतल, अब तक गए 158


सिवनी, । पेंच टाइगर रिजर्व से कूनो नेशनल पार्क में कुल 500 चीतल भेजे जाने हैं। बुधवार को 18 चीतलों के साथ एक बारहसिंगा कूनो भेजे गए हैं। वहीं, पांच दिन पहले 11 नवंबर को 13 चीतल कूनों के जंगल मे छोड़े गए थे। जिले के पेंच टाइगर रिजर्व से कूनों नेशनल पार्क में चीतल भेजे जाने का सिलसिला जारी है। मालूम हो कि अब तक यहां 158 चीतल भेजे जा चुके हैं।

जानकारी हो कि चीतलों को चीतों का खास शिकार माना जाता है। हाल ही में कूनो के बड़े बाडे़ में छोड़े गए दो नामीबियाई चीतों ने चीतलों का शिकार करना शुरू कर दिया है। मालूम हो कि नामीबिया से आए चीतों के मनपसंद शिकार चीतलों की कूनो नेशनल पार्क में संख्या बढ़ाए जाने के लिए यह कवायद की जा रही है।

वहीं, पेंच के अधिकारियों का कहना है कि पेंच टाइगर पार्क में चीतलों की संख्या बढ़ने से पार्क में दबाव अधिक बढ़ रहा है। इस दबाव को कम करने और कूनो में इनकी संख्या बढ़ाने के लिए चीतलों को शिफ्ट किया जा रहा है। जानकारी हो कि कूनो में चीतलों की संख्या बढ़ाने की कवायद इसलिए भी की जा रही है, ताकि बाड़े से निकलने के बाद नामीबियाई चीतों को इनकी कमी महसूस न हो। पेंच नेशनल पार्क के अधिकारी के अनुसार पेंच में चीतलों को पकड़ने के लिए बोमा पद्धति अपनाई जा रही है।

अधिकारियों ने बताया है कि चीतल कूनो नेशनल पार्क में पहले से वहां मौजूद चीतलों में मिल जाएंगे। पेंच नेशनल पार्क के चीतलों को कूनो के चीतलों के झुंड में पहचानना मुश्किल होगा।

कूनो नेशनल पार्क में नामीबिया से लाए गए चीतों के लिए अनुकूल माहौल बनाने की कवायद में चीतलों की संख्या बढ़ाया जा रहा है। जल्द से जल्द इसके लिए मांग के अनुसार चीतलों को पकड़ कर कूनो भेजने के प्रयास किए जा रहे हैं।

पेंच के डिप्टी डायरेक्टर के अनुसार चीतलों को पकड़ने के बाद विशेष रूप से कूनो नेशनल पार्क भेजा जा रहा है। कूनो नेशनल पार्क में चीतलों को भेजने के लिए बोमा पद्धति से चीतलों को पकड़ने का सिलसिला जारी है। इसके लिए पेंच के कर्माझिरी व अन्य स्थानों पर बोमा तैयार किए गए है।