Latest News नयी दिल्ली मध्य प्रदेश राष्ट्रीय

MP : चुनाव में हार के डर से कांग्रेस में शामिल होना चाहते हैं BJP के कई नेता, दिग्विजय सिंह का दावा


ग्वालियर (एमपी), । मध्य प्रदेश में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में कांग्रेस और बीजेपी के बीच सियासी उठापटक देखने को मिल रही है। इस बीच मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने दावा किया कि मध्य प्रदेश चुनाव में अपनी हार को देखते हुए बीजेपी के कई नेता कांग्रेस में शामिल होना चाहते हैं।

कांग्रेस में शामिल होना चाहते हैं बीजेपी के कई नेता

कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह ने सोमवार को दावा किया है कि सत्तारूढ़ भाजपा के कई नेताओं को आगामी मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में अपनी हार का डर सता रहा है। इसलिए वह अपनी हार की संभावनाओं को देखते हुए कांग्रेस में शामिल होना चाहते हैं।

दिग्विजय सिंह ने पीएम मोदी से पूछा सवाल

इसके साथ ही दिग्विजय सिंह ने पीएम मोदी से भी सवाल पूछा। उन्होंने कहा कि क्या प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी प्रदेश की सत्ता पर पिछले 18 सालों से काबिज बीजेपी सरकार और उनके मंत्रियों के पाप धो सकते हैं। उन्होंने दावा किया कि मध्य प्रदेश के लोगों ने बीजेपी को प्रदेश की सत्ता से उखाड़ फेंकने का मन बना लिया है।

jagran

एमपी चुनाव में बीजेपी को मिलेगी करारी हार- दिग्विजय सिंह

कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि लोग अब यह महसूस कर पा रहे हैं कि बीजेपी को विधानसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ेगा। इसलिए सत्ता पक्ष के नेताओं को हार का डर सता रहा है और वह कांग्रेस में शामिल होने की कोशिश में लगे हुए हैं।

दिग्विजय सिंह मानहानि के आरोपों को बताया बेबुनियाद

बता दें कि कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह मानहानि के एक मामले के सिलसिले में ग्वालियर की अदालत में पहुंचे थे। यहां उन्होंने अपने ऊपर लगे आरोपों को बेबुनियाद बताया। उन्होंने कहा कि उनके बयानों को गलत तरीके से पेश किया गया और कई जगहों पर मामले दर्ज किए गए, लेकिन अब तक उन्हें दोषी नहीं ठहराया गया है।