- ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार, एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी जेफ बेजोस और एलन मस्क के साथ दुनिया के सबसे अमीर 100 बिलियन डॉलर की संपत्ति वाले व्यक्तियों के क्लब में शामिल हो गए हैं। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमेन ने दुनिया के 11 अमीर व्यक्तियों के दुर्लभ ग्रुप में प्रवेश किया क्योंकि उनके ग्रुप का स्टॉक शुक्रवार को रिकॉर्ड ऊंचाई पर चढ़ गया। इस साल उनकी संपत्ति में 23.8 अरब डॉलर की वृद्धि होने के बाद अब उनकी संपत्ति 100.6 अरब डॉलर हो गई है।
2005 में अपने दिवंगत पिता के साम्राज्य के ऑयल रिफाइनरी और पेट्रोकेमिकल बिजनेस को विरासत में लेने के बाद से 64 वर्षीय मुकेश अंबानी ऊर्जा की दिग्गज कंपनी को रिटेल, टैक्नोलॉजी और ई-कॉमर्स टाइटन में बदलने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो 2016 में शुरू की। अब वह भारतीय बाजार में नंबर वन टेलकॉम कंपनी है। उनके रिटेल और टैक्नोलॉजी उपक्रमों ने पिछले साल फेसबुक इंक और गूगल से लेकर केकेआर एंड कंपनी और सिल्वर लेक तक के निवेशकों को हिस्सेदारी बेचकर करीब 27 बिलियन डॉलर जुटाए।